Uncategorizedउत्तर प्रदेशटॉप न्यूजलाइफस्टाइलशिक्षा

शिक्षकों की स्थानान्तरण प्रक्रिया शुरू की जाए :सुशील कुमार पाण्डेय

  • समस्याओं का समाधान न होने पर शिक्षकों में है आक्रोश

लखनऊ। प्राथमिक शिक्षकों की पदोन्नति और अंतर जनपदीय व व पारस्परिक स्थान्तरण समेत दिक्कतें हैं, जिन्हें अतिशीघ्र खत्म करने के उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने विभागीय अधिकारियों को पत्र भेजा है। पत्र भेजने का निर्णय रविवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में लिया गया।

संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय ने कहा कि शिक्षकों का अन्तर जनपदीय स्थानान्तरण जनपद के अन्दर स्थानान्तरण व पारस्परिक स्थानान्तरण सहित पदोन्नति सहित अन्य समस्या बहुत दिनों से लम्बित है वहीं संगठन द्वारा कई बार मांग पत्र देने के बावजूद समस्याओं का समाधान अभी तक नही हुआ है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा जिले के अन्दर स्थानान्तरण के लिए निर्देश जारी किए गए परन्तु जारी निर्देश के बाद अभी तक जिले के अन्दर स्थानान्तरण की कार्यवाही शुरू नही हुई व शिक्षकों का आकांक्षी जनपदो से अंतरजिला स्थानान्तरण , पारस्परिक अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण प्रक्रिया एंव शिक्षकों की पदोन्नति भी लम्बे समय से लम्बित पड़ी है जिससे प्रदेश के शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है। अध्यक्ष पाण्डेय ने संगठन के पत्र के माध्यम से पुन: मांग की है कि शिक्षकों की समस्याओं का अतिशीघ्र समाधान किया जाए। बैठक में प्रदेश महामंत्री उमाशंकर सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. अनुज त्यागी सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button