पत्रकार सुरक्षा बिल लागू करें प्रदेश सरकार : कुन्दन श्रीवास्तव
पीडित पत्रकार के परिजनों को सरकार करें आर्थिक मदद

एनयूजेआई इंडिया ने पत्रकार की हत्या पर व्यक्त किया आक्रोश, दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज। नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट इंडिया के प्रयागराज (एनयूजेआई) जिला इकाई ने गुरुवार की रात सिविल लाइंस में पत्रकार एलएन सिंह की हत्या पर आज आक्रोश व्यक्त करते हुए दिवगंत पत्रकार को श्रद्धांजलि दी है। दिवगंत पत्रकार के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की और सरकार से पीड़ित परिवार के लिए सुरक्षा, आर्थिक मदद पत्नी को नौकरी देने और बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने की मांग किया है। इस दु:ख की घडी मे दिवगंत पत्रकार के परिजन के साथ सभी लोग खडे है।
पत्रकार एलएन सिंह की नृशंस हत्या पर नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट इंडिया के प्रयागराज जिला इकाई के संरक्षक पवन दिवेदी,परवेज आलम और जिलाध्यक्ष अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव की अध्यक्षता शोक सभा हुई। सभी सदस्यों ने यह निर्णय लिया है कि पत्रकार साथी की हुई हत्या की हम सब कड़े शब्दों में निन्दा करते है और सरकार से मांग करते है कि मृतक पत्रकार के परिवार को शीघ्र विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जाये तथा प्रदेश पत्रकार सुरक्षा बिल लागू करें।
गौरतलब हो कि गुरुवार की रात सरेआम अपराधियों ने सिविल लाइंस स्थित होटल हर्ष के पास पत्रकार लक्ष्मी नारायण सिंह उर्फ पप्पू (एल एन सिंह) की 20 से 25 वार करके चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी। हत्याकांड से प्रयागराज के पत्रकारों में आक्रोश है।
पत्रकार एलएन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में एनयूजेआई इंडिया के प्रयागराज जिला इकाई के संरक्षक पवन द्विवेदी, संरक्षक परवेज आलम अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव, महांमंत्री अखिलेश शुक्ला, संगठन मंत्री चि़त्रांशी यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव उपाध्यक्ष धमेॅद्र कुमार श्रीवास्तव, डाॅ सुधाकर पान्डेय, बीरेद्रं श्रीवास्तव, वीके यादव, जिया सिदिकी, बृजेश कुमार, मनीष दिवेदी, प्रवक्ता शनी केसरी, मीडिया प्रभारी असद कुरैशी, कोषाध्यक्ष मंत्री मधुर दरबारी, राम बाबू, इरफान खान, शिव पान्डेय, रंजीत निषाद, सौरभ कुमार, आदर्श, अनूप रावत, मो नसीम, प्रभारी यमुनापार देवाशीष श्रीवास्तव, सह प्रभारी यमुना पार कार्यकारिणी सदस्य शितला प्रसाद तिवारी, अनिल त्रिपाठी, राजीव सिंह, नफीस अहमद इशरत अली गिरीश पान्डेय गौरव त्रिपाठी मनोज कुमार मो शकील खान पवन देव सैय्यद सुहैल खान जितेद्रं कुमार सिंह शिव जी मालवीय आनन्द श्रीवास्तव अमित श्रीवास्तव भाल चद्रं पान्डय मूलचंद्र भारती अनिरूद त्रिपाठी राकेश कुमार पाल अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य भारी संख्या मे उपस्थित रहे।