Uncategorizedअपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूजदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइल

बिहार में मुस्लिम समुदाय से उप मुख्यमंत्री क्यों नहीं हो सकता है : एआईएमआईएम

एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष ईमान ने की मुस्लिम डिप्टी सीएम बनाने की मांग

पटना। नीतीश कुमार बिहार में महागठबंधन के सीएम और तेजस्वी यादव डिप्यी सीएम पद की शपथ ले चुके हैं, लेकिन अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नही हुआ है। बहुत जल्द नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार होने की उम्मीद भी है। इससे पहले एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख़तरुल ईमान ने मांग की है कि सबसे ज्यादा वोटरों के लिहाज से मुस्लिम समुदाय है तो फिर मुस्लिम डिप्टी सीएम भी बनाया जाए। एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान कहते हैं कि जब जाति देखकर मंत्री बनाया जाता है तो फिर माइनोरिटी से डिप्टी सीएम क्यों नहीं, जबकि उसकी आबादी अकेले बिहार में सबसे ज़्यादा है। हर राजनीतिक पार्टी बात तो मुस्लिम समाज की करती है लेकिन जब प्रतिनिधित्व देने की बारी आती है तो वो कन्नी काटने लगते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार महा गठबंधन की जो सरकार बनी है उसमे वोट प्रतिशत के लिहाज से सबसे ज्यादा मुस्लिम समाज ने वोट दिया है ऐसे में एक मुस्लिम समाज से उप मुख्य मंत्री बनाया जाए।

मुस्लिम समुदाय से उप मुख्यमंत्री क्यों नहीं हो सकता है
ईमान इस बात का भी हवाला देते हैं और कहते हैं कि देश के दूसरे रीज्यों में भी ऐसा हो रहा है। जब एक से ज़्यादा उप मुख्यमंत्री बनाये गये हैं तो फिर बिहार में इसे क्यों नहीं बनाया जा सकता है और मुस्लिम समुदाय से उप मुख्यमंत्री क्यों नहीं हो सकता है। ईमान की मांग पर जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार कहते हैं कि कौन क्या मांग करते हैं इस पर मुझे कुछ नहीं बोलना है। ये पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा, लेकिन मुस्लिम समुदाय के लिए नीतीश कुमार ने जितना काम किया है उतना किसी ने नहीं किया है।

Related Articles

Back to top button