उत्तर प्रदेशस्वास्थ्य

गर्भवती महिलाओं को चिकित्सकीय सेवाएं देने में अवंती बाई अवन्ती बाई (डफरिन) अव्वल, मिला एन.क्यू.ए.एस सर्टिफिकेट

लेबर रूम में प्रसव संबन्धित चिकित्सकीय सुविधाएं अव्वल

लेबर रूम में प्रसव संबन्धित चिकित्सकीय सुविधाएं अव्वल


लखनऊ। राजधानी स्थित जिला महिला चिकित्सालय, वीरांगना अवंती बाई महिला चिकित्सालय, लखनऊ को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस व लक्ष्य सर्टिफिकेशन की टीम ने, स्वच्छता, गुणवत्ता और सेवाओं की उपलब्धता आदि कई मानकों का निरीक्षण करने के पश्चात प्रदेश में उत्कृष्ट पाया गया है। उक्त जानकारी देते हुए अस्पताल की प्रमुख अधीक्षिका डॉ.सीमा श्रीवास्तव ने बताया कि बीते 28 व 29 जून को दो सदस्यीय टीम ने एक्सर्टनल वर्चुअल एसेसमेंट किया था। जिसका परिणाम 6 अगस्त 2021 को घोषित किया गया है, जिसमें अस्पताल को 92.42 प्रतिशत स्कोर प्राप्त कर प्रदेश का प्रथम अस्पताल बन गया है। यह एनक्यूएएस सर्टिफाइड से प्राप्त प्रमाणपत्र एक वर्ष के लिए मान्य है। उन्होंने बताया कि एनक्यूएएस सर्टिफाईड प्रमाणिकता के साथ ही अवंती बाई अस्पताल, लखनऊ की पहली लक्ष्य सर्टिफाइड इकाई बन गया है। मतलब, अस्पताल के लेबर रूम में प्रसव संबन्धित चिकित्सकीय सुविधाएं गुणवत्तायुक्त हैं। इस सर्टिफिकेट मिलने पर पुरुस्कार स्वरूप 25 लाख रुपये की धनराशि अस्पताल को प्राप्त होगी, जिसें अस्पताल में मरीजों की सुविधाएं बढ़ाने में उपयोग किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button