उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलस्पोर्ट्स
आटो-रिक्शा थ्री व्हीलर ड्राइवर्स को रविंद्रालय में निशुल्क वर्दी बटेंगी मंगलवार को
लखनऊ। सड़क दुर्घटनाओं में कमी और ट्रैफिक नियमों की जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से, लखनऊ आॅटो रिक्शा थ्री व्हीलर संघ (लॉर्ट्स) व लखनऊ आॅटो ओनस-चालक वेलफेयर एसोसिएशन संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। साथ ही सभी ड्राइवर्स को नि:शुल्क वर्दी वितरित की जायेंगी। उक्त जानकारी देते हुए लार्ट्स के अध्यक्ष पंकज दीक्षित ने बताया कि कार्यक्रम चारबाग स्थिति रविंद्रालय में दोपहर एक बजे शुरु होगा, वर्दी वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया, विशिष्ट अतिथि में मण्डलायुक्त रंजन कुमार, पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर, नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी, आरटीओ आरपी द्विवेदी, केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ संदीप तिवारी रहेंगे।