Uncategorizedउत्तर प्रदेशटॉप न्यूजमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

आयुर्वेद कॉलेज में मरीजों को गुणवत्ता युक्त सभी दवाएं मिलनी चाहिये : दयाशंकर मिश्र

  • आयुष मंत्री ने आयुर्वेदिक कॉलेज, निर्माणशाला में किया निरीक्षण

लखनऊ। योगी सरकार ने मंत्रीमंडल में आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र ने बुधवार को टूडियागंज स्थित राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज और उसकी औषधि निर्माणशाला का औचक निरीक्षण किया। दोपहर लगभग 3.30 बजे पहुंचे आयुष मंत्री ने वर्तमान अस्पताल बिल्डिंग के साथ ही निर्माणाधीन बिल्डिंग का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने प्रधानाचार्य डॉ.प्रकाश चंद्र सक्सेना के साथ ओपीडी खुलवाई और रजिस्टर देखा। आज की ओपीडी में 350 मरीज आये थे, इनकी संख्या बढ़ाने और हर मरीज को दवा अस्पताल से ही उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। हलांकि इस निर्देश पर प्रधानाचार्य ने दवाओं की उपलब्धता की जानकारी देते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि प्रत्येक मरीज को अधिकांश दवा उपलब्ध कराई जा रही हैं।

मंत्री ने मरीजों की हित और अस्पताल की जरूरत में हर संभव मदद का आश्वासन दिया
प्रधानाचार्य डॉ.सक्सेना ने बताया कि आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल में आयुष मंत्री ने छात्रों से भी बात की और मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मंत्री ने मरीजों की हित और अस्पताल की जरूरत में हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। इसके अलावा मंत्री दया शंकर मिश्र ने अस्पताल परिसर में गठिया उपचार एवं शोध केन्द्र का भी निरीक्षण किया। प्रमुख डॉ. संजीव रस्तोगी , डॉ. धर्मेंद्र, डॉ. शचि, डॉ. शशि, डॉ. सुधा सिंह, डॉ. पीके श्रीवास्तव, डॉ. राजकुमार यादव, डॉ. अनंत कृष्ण, डॉ. दीपक मिश्रा समेत अन्य मौजूद रहे। इसके बाद मंत्री ने टिकैतगंज स्थित राजकीय आयुर्वेद औषधि निर्माणशाला का निरीक्षण किया। अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार से दवा की गुणवत्ता और औषधियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये।

Related Articles

Back to top button