लोहिया में डेंटल ओपीडी में मिलेगा दांतों का संपूर्ण इलाज : डॉ.सोनिया नित्यानंद
लखनऊ। दांतों की सुरक्षा को लेकर सदैव सजग रहना चाहिये, क्योंकि बत्तीसी से ही चेहरे की सुदंरता के साथ ही पाचनतंत्र समेत अन्य कई समस्याओं का सीधा जुड़ाव होता है। इसलिए कोई भी लक्षण प्रकट हो तो लापरवाही न करें तत्काल चिकित्सक से संपर्क करें। यह बात शनिवार को लोहिया संस्थान की निदेशक डॉ.सोनिया नित्यानंद ने, परिसर स्थित पुननिर्मित नई दंत ओपीडी का उद्घाटन करते हुये कही।
लक्षण प्रकट हो तो लापरवाही न करें
राष्ट्रीय दंत चिकित्सक दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित संगोष्ठी में डॉ.नित्यानंद ने कहा कि दांतों में कोई भी बीमारी हो ? मसूड़ों की बीमारी, दांतों की फिलिंग, रूट कैनाल, चेहरे की हड्डी का फैक्चर, दांतों की खराबी, कास्मेटिक दंत चिकित्सा, अक्कल दांत, ओरोफेशियल सिस्ट, ट्यूमर या टेम्पोरोमैंडिबुलर आदि समस्त इलाज संस्थान में मिलता है। लेजर इन डेंस्ट्री,एक्सपलोरिंग डिमेंशन्स विषयक संगोष्ठी में डीन प्रो.नुजहत हुसैन, सीएमएस प्रो.राजन भटनागर, रजिस्ट्रार प्रो. ज्योत्सना अग्रवाल, डॉ.शैली अवस्थी ने दंत चिकित्सा पर प्रकाश डाला। आयोजन समिमि में डॉ.ज्योति जैन, डॉ.पद्मानिधि अग्रवाल, डॉ.दिव्या, डॉ.यक्षी और डॉ.अलीना शामिल रहीं।