Uncategorizedउत्तर प्रदेशटॉप न्यूजदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलस्पोर्ट्सस्वास्थ्य

58.45 प्रतिशत मतदान : कहीं ईवीएम हुई खराब हुई तो कहीं मोबाइल रखने की वजह से मतदान से हुये वंचित

जोश दिखा बुजुर्गो में या पहली बार मतदाता सूची में शामिल हुये युवाओं में

लखनऊ। अमूमन लखनऊ में विधानसभा चुनाव के लिए हुआ मतदान शांतिपूर्ण ढंग से पूर्ण हो गया। प्रात: 7 बजे से शुरु और शाम 6 बजे संपन्न होने वाले चुनाव में, सुुबह 9 बजे तक धीमी गति से लगभग 8.06 प्रतिशत मतदान हुआ, हलांकि इसके बाद मतदाताओं ने कुछ जोश दिखाया और तीन बजे तक 47.62 प्रतिशत मतदान हो गया और इसके बाद शाम 5 बजे तक 55.08 प्रतिशत और 6 बजे 58.45 प्रतिशत मतदान होकर संपन्न हो गया। लखनऊ में कई मतदान बूथों पर ईवीएम गड़बड़ी की शिकायते प्राप्त हुई, जिन्हें बहुत कम समय में ठीक कर चुनाव प्रक्रिया को शुरु भी करा दिया गया, मगर कहीं से किसी भी प्रकार की बड़ी घटना या बड़ी शिकायत प्राप्त नही हुई है। सबसे ज्यादा दिक्कत केन्द्रों पर मोबाइल को लेकर हुई, साथ में मोबाइल होने की वजह से कई मतदाताओं को बाहर केन्द्र पर घुसने नही दिया गया। जिसकी वजह से कई लोग मतदान से वंचित रह गये।

मशीन की गड़बड़ी के कारण समय से मतदान नहीं शुरू हो सका
बुधवार को मतदाताओं में अगल जोश दिखा, खास जोश बुजुर्गो में या पहली बार मतदाता सूची में शामिल हुये युवाओं में देखने को मिला। आमतौर भीड़ व लंबी कतारों से बचने के लिए जहां बुजुर्गो से एक घंटा पहले से 7 बजे मतदान शुरु होने का लाभ उठाया, अधिकांश बुजुर्ग सुबह ही मतदान केन्द्रों पर पहुंच कर बिना लाइन के मतदान कर दिये। वहीं दूसरी और युवा मतदाताओं में जोश अधिक होने के कारण तमाम मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें लगी रहीं। तमाम बुजुर्ग महिला व पुरुषों ने डंडे के सहारे या फिर अपने परिजनों की मदद से मतदान केंद्र पहुंचकर अपने पसंदीदा प्रत्याशी को वोट दिया। कई मतदान केंद्र पर वोटर लिस्ट में नाम गलत होने के कारण मतदाता वोट नहीं डाल सके, तो तमाम मतदाताओं का इस बार वोटर लिस्ट में नाम न होने के कारण वह वोट डालने से वंचित रह गए। कहीं-कहीं पर मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन ले जाने पर मतदाता और मतदान कर्मियों के बीच झड़प भी हो गई। कुछ मतदान केंद्रों पर मशीन की गड़बड़ी के कारण समय से मतदान नहीं शुरू हो सका। यहां रहीम नगर के प्राथमिक विद्यालय महेंद्र मतदान केंद्र स्थित बूथ संख्या 291 की वोटिंग मशीन खराब होने के कारण करीब 10 बजे तक यहां मतदान नहीं शुरू हो सका।

Related Articles

Back to top button