उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइल

प्रत्याशियों की पहली सूची में कांग्रेस ने हर जाति को प्रतिनित्व दिया

लखनऊ। विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची में कांग्रेस ने जातिय गणित के अलावा युवाओं पर त्यादा भरोसा जताया है। यह निर्णय कांग्रेस की दूरदर्शिता प्रदर्शित करता है। सूची में 32 प्रतिशत एससी को प्रत्याशी बनाया है जबकि एसटी को मात्र एक सीट के अलावा ओबीसी 35 प्रतिशत व जनरल जाति को 57 प्रतिशत प्रत्याशी बनाया गया है।

अनूसूचित जनजाति में इकलौता प्रत्याशी
सूची में 35 प्रतिशत ओबीसी प्रत्याशियों में भी पार्टी ने सभी जातियों को प्रतिनिधित्व दिया है, जिसमें सबसे ज्यादा मुस्लिम 8 प्रतिशत, कुर्मी व यादव 5-5 प्रतिशत,्रगुरजर जाति से 3, निषाद जाति से 3, जाट व जैसवाल को 2 सीटों पर प्रतिनिधित्व दिया है। इसके अलवा बघेल, गिरी, कुंडु, कश्यप, लोधी, पाल, शाक्य को प्रत्याशी बनाया गया है। इसके अलवा जनरल की 57 सीटो ंमें केवल 18 प्रत्याशी ब्राम्हण बनाये हैं। राजपूत 14, मुस्लिम 11, बनिया 6, खत्री व सिख 2-2 बनाये हैं, इसके अलावा भूमिहार, क्रिश्चियन जाति, कायस्थ व पंजाबी जाति के एक-एक प्रत्याशियों के संसतुति की गई है। अनुसूचित जाति के प्रतिनिधित्व में कांगे्रस ने 15 प्रत्याशी जाटव जाति, 10 प्रत्याशी पासी, 4 प्रत्याशी धोबी, 2 प्रत्याशी वाल्मिकी और एक कोरी को प्रत्याशी घोषित किया है। अनूसूचित जनजाति में इकलौता प्रत्याशी गौड़ जाति का है।

Related Articles

Back to top button