उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

लखनऊ में 2181, प्रदेश में बढ़े 13681 मरीज, तीन की मौत

लखनऊ। तमाम जागरूकता और रोकथाम के प्रयासों के बावजूद कोरोना संक्रमण की रफ्तार जारी है। मरीजों की बढ़ती संख्या से प्रतीत होता है कि कोरोना संक्रमण एक बार फिर बेकाबू हो रहा है। दूसरी लहर की तरह एक बार फिर लखनऊ में सबसे ज्यादा संक्रमण होने का दर्जा प्राप्त कर लिया है। राजधानी में नये मरीजों की संख्या 2181 और प्रदेश में 13681 मरीज बढेÞ हैं। जबकि 3 मरीजों की मौत भी हुई है। राजधानी में नये मरीजों की संख्या कल से डेढ़ गुनी है। प्रदेश में ढाई हजार मरीज बढेÞ हैं। इस प्रकार प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 57355 पहुंच चुकी है।

कोरोना की रफ्तार जारी
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद का कहना है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, रोकथाम व इलाज के लिए टेस्टिंग व ट्रीटमेंट लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि राजधानी लखनऊ समेत गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद व मेरठ को संवेदनशील की श्रेणी में माना जा रहा है। क्योंकि इन जनपदों में ज्यादा मरीज हैं, सबसे ज्यादा लखनऊ में 2181 हैं, जबकि कल 1444 मरीज थे। इसके अलवा गौतमबुद्ध नगर में 1992 मरीज, गाजियाबाद में 1526 मरीज व मेरठ में 1250 मरीज मिले हैं। इन जनपदों में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश जारी किये गये हैं। इसके अलावा वाराणसी में 490, आगरा में 652, मुरादाबाद में 559, कानपुर नगर में 357, गोरखपुर में 345, प्रयागराज में 281 नये मरीज मिले हैं, इसी प्रकार प्रदेश के समस्त जनपदों में मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। उन्होंने बताया कि कानपुर नगर, सुल्तानपुर व हरदोई में एक-एक मरीज की मौत भी हुई है, साथ ही 700 भर्ती मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है।

Related Articles

Back to top button