उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलशिक्षास्पोर्ट्सस्वास्थ्य

पीएम मोदी जन्मदिवस पर लोहिया में स्वैच्छिक रक्तदान का महा-शिविर आज, मिलेगा बिना डोनर रक्त

लखनऊ। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान रक्तदान अमृत महोत्सव मनायेगा। शनिवार 17 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक मनाये जाने वाले महोत्सव में पहले दिन 17 सितम्बर को लोहिया संस्थान में ही महा-रक्तदान शिविर आयोजित किया जायेगा। जिसमें •ााजपा महानगर ईकाई के कार्यकर्ता रक्तदान करेंगे। साथ ही शनिवार को ब्लड बैंक में बिना डोनर मरीजों को खून उपलब्ध कराया जायेगा। यह जानकारी शुक्रवार को ब्लड बैंक प्र•ाारी डॉ.वी के शर्मा ने दी।

पहले दिन महा शिविर में •ाारी संख्या में रक्तदान होने की सं•ाावना

गोमती नगर स्थित लोहिया संस्थान में ब्लड बैंक प्र•ाारी डॉ.शर्मा ने बताया कि रक्तदान अमृत महोत्सव निदेशक डॉ.सोनिया नित्यानंद के नेतृत्व में संचालित किया जायेगा। पहले दिन महा शिविर में •ाारी संख्या में रक्तदान होने की सं•ाावना है। इसके बाद दूसरा शिविर मोहनलालगंज में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लखनऊ जिला •ााजपा द्वारा आयोजित किया जायेगा। इसके अलावा तीसरा रक्तदान शिविर सहारागंज के समीप स्थित जीब्रोनिक्स में तेरापंथ द्वारा आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि लोहिया संस्थान का ब्लड बैंक जरूरतमंद मरीजों को रक्त उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है, इसके लिए वि•िान्न शिविरों के माध्यम से रक्त की उपलब्धता बनाये रखने का प्रयास किया जाता है। पीएम मोदी के जन्मोत्सव पर •ाी रक्तदान अमृत महोत्सव मना कर राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धता सिद्ध करता है।

Related Articles

Back to top button