उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजदेशलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

केजीएमयू में डॉ.कुरील ने हाइपोस्पेडियास सर्जरी कर 5 वर्षीय बालक का जीवन बचाया

सराहनीय
लखनऊ। रामपुर निवासी 5 वर्षीय बालक को जन्मजात हाइपोस्पेडियास (पेशाब लगातार रिसना) की समस्या थी। अभिवावकों ने अपोलो मेडिक्स में 10 लाख खर्च कर, 4 सर्जरी कराई। मगर,बीमारी ठीक नही हुई बल्कि बढ़ गई। पेशाब का रिसना कई छिद्रों से जारी था, चार सर्जरी होने की वजह से लिंग भी विकृत हो चुके लिंग में टिशू की कमी थी, साथ ही त्वचा भी कम पड़ चुकी थी। केजीएमयू के डॉ.एसएन कुरील ने सर्जरी की बालक का जीवन बचाया !

केजीएमयू के डॉ.एसएन कुरील की तकनीक ही दुनिया के विशेषज्ञ अपनाते हैं
इंटरनेट पर बीमारी के इलाज की खोज करने के बाद, अभिवावक बच्चे को लेकर केजीएमयू के डॉ.एस एन कुरील के पास पहुंचा, यहां पर डॉक्टर कुरील ने, 3 दिसंबर को डॉ.अर्चिका गुप्ता, डॉ.गुरुमीत सिंह, डॉ.सर्वेश कुमार गुप्ता, डॉ.सतीश वर्मा और नर्स सुनीता के साथ सर्जरी की। सफल् सर्जरी के बाद बच्चे का भविष्य सुरक्षित हो सका। ज्ञात हो कि हाइपोस्पेडियास के इलाज में केजीएमयू के डॉ.एसएन कुरील की तकनीक ही दुनिया के विशेषज्ञ अपनाते हैं। इनकी तकनीक में विफलता की दर मात्र एक प्रतिशत से भी कम है। डॉ.कुरील को ग्लोबल इंटरनेशनल फैकल्टी के रूप में चुना जा चुका है और इंस्ताबुल , तुर्की मं पांच व्याख्यान दिये थे।

Related Articles

Back to top button