उत्तर प्रदेशलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

डॉ. सूर्यकान्त को मिला डॉ.आर वी राजम ओरेशन अवार्ड

लखनऊ। केजीएमयू के रेस्परेटरी मेडिसिन विभागाध्यक्ष प्रो. सूर्यकान्त को डॉ. आर वी राजम ओरेशन अवार्ड से सम्मनित किया गया। यह अवार्ड नेशनल एकेडमी आॅफ मेडिकल साइंसेस, भारत (एन.ए.एम.एस.) द्वारा प्रदान किया गया है। इस अवार्ड की स्थापना वर्ष 1977 में डॉ. आर.वी.राजम के 80वें जन्म समारोह के अवसर पर की गई थी । यह व्याख्यान प्रख्यात चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य वैज्ञानिकों को उनके चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये गये अभूतपूर्व योगदान के लिए प्रदान किया जाता है ।

17 किताबें भी लिख चुके

  प्रो. सूर्यकान्त इस अवार्ड को पाने वाले देश के 10वें चिकित्सक हैं।  डा. सूर्यकान्त कोविड टीकाकरण के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के ब्रांड एंबेसडर हैं । इसके अलावा वह चिकित्सा विज्ञान सम्बंधित विषयों पर 17 किताबें भी लिख चुके है तथा एलर्जी, अस्थ्मा, टी.बी. एवं कैंसर के क्षेत्र में उनके अब तक लगभग 700 शोध पत्र राष्ट्रीय एवं अर्न्तराष्ट्रीय जनरल्स में प्रकाशित हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button