Uncategorizedअपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूजदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलविदेशस्वास्थ्य

कोई जेल रह कर लड़ रहा है तो कोई जेल से लड़वा रहा है चुनाव


अगले तीन राउंड में होगी बाहुबलियों की परीक्षा
लखनऊ। चार चरण के मतदान के बाद शेष बजे तीन चरण, पूर्वांचल में होने हैं। जहां बाहुबलियों का बोलबाला रहा है और जिनका चुनाव व शासन सत्ता में खासी पैठ रहती है। अगर, कहा जाये कि पूर्वांचल की राजनीति बाहुबलियों के इर्द-गिर्द घूमती रही है तो अनिश्योक्ति नही होगा। इसका प्रमाण है कि पांचवे चरण में भाग्य अजमा रहें प्रत्याशियों में 185 प्रत्याशी अपराधी हैं और छठे चरण में 182 प्रत्याशी अपराधी हैं, इनमें से अधिकांश गंभीर अपराधी हैं। सातवें चरण की तस्वीर अभी साफ नही हुई है।

आगामी चरणों में मतदान के दिन रहेगी बाहुबलियों की सीधी पकड़

पूर्वांचल की राजनीति में गोरखपुर के बाहुबली हरिशंकर तिवारी को नही अलग किया जा सकता है। हरि शंकर तिवारी भले ही इस बार चुनावी मैदान में नहीं उतरे हों लेकिन चिल्लूपार सीट से उनका पुत्र विनय शंकर तिवारी सपा प्रत्याशी है। इतिहास गवाह है कि इस सटी पर 37 साल से ब्राह्मण ही विधायक बनता रहा है। विनय शंकर तिवारी सपा के बड़े ब्राह्मण चेहरा है। दूसरी तरफ बीजेपी ने यहां से पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी को टिकट दिया है और बीएसपी ने राजेंद्र सिंह उर्फ पहलवान सिंह को मैदान में उतारा है। इसके अलावा बाहुबली मुख्तार अंसारी जोकि बीते 15 सालों से जेल में बंद है, लेकिन जेल में रहकर भी मुख्तार अंसारी मऊ सदर सीट से विधायक है। इस बार मुख्तार अंसारी ने अपने पुत्र अब्बास अंसारी को मऊ से उतारा है। वहीं मोहम्मदाबाद सीट पर भी मुख्तार अंसारी का भतीजा मन्नू अंसारी सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहा है। मुख्तार अंसारी के खास गुर्गा अभय सिंह भी गोसाईगंज सीट से सपा के टिकट पर मैदान में हैं। अभय सिंह के सामने बीजेपी के पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी की पत्नी आरती तिवारी मैदान में हैं। बीते दिनों दोनो पक्षों में गोली भी चल चुकी हैं। इसके अलावा पूर्वांचल के बाहुबलियों में एक नाम और आता है रमाकांत यादव का। रमाकांत फूलपुर पवई सीट से सपा के टिकट पर मैदान में हैं। जौनपुर की रारी सीट से बाहुबली धनंजय सिंह जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर मैदान में हैं। वाराणसी जेल में बंद एमएलसी बृजेश सिंह का भतीजा और बीजेपी विधायक सुशील सिंह चंदौली की सैयद राजा सीट से एक बार फिर मैदान में हैं। इस बार बहुबली विजय मिश्रा जेल से ही चुनाव लड़ेंगे। कुंडा सीट से 1993 से भदरी राजघराने के राजकुमार रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ही चुनाव जीतते आए हैं। रघुराज प्रताप सिंह को चुनौती उनका अपना ही शागिर्द गुलशन यादव दे रहा है। व्यूरो

Related Articles

Back to top button