पूर्ववर्ती सरकारें 4 वीआईपी जनपदों को बिजली देती थी, भाजपा पूरे प्रदेश को दे रही है: श्रीकान्त शर्मा
लखनऊ । वर्ष 2017 के पहले, पूर्व सरकारों में प्रदेश के केवल 4 जनपद ही वीआईपी थे, और उन्हें ही पूरी बिजली आपूर्ति होती थी। वर्ष 2012 से 2017 तक केवल 47.75 शेष उप्र में बिजली कभी-कभी या घंटे वाइज निर्धारित समय पर ही दी जाती थी, जबकि योगी सरकार में बिजली , पूरे प्रदेश मे निर्वाधरुप से, 24 करोड़ प्रदेशवासियों को मिल रही है। भाजपा के लिए प्रत्येक जिला ही वीआईपी है, इसलिए प्रदेश भर के 1.40 करोड़ घरों में बिजली मिल रही है। यह बात सोमवार को उर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत मंत्री श्रीकांत शर्मा ने, भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों को संबाधित करते हुए कही।
ऊर्जा मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश के जिला मुख्यालय को 24 घण्टे, तहसील को 20 और गांव को 18 घण्टे निर्बाध बिजली मिल रही है। हम पूरे प्रदेश में सबको बिजली, निर्बाध बिजली व पर्याप्त बिजली के संकल्प को पूरा कर रहे हैं।
पिछले 4.5 वर्षों में हमने कुल 1347 बिजली घरों की क्षमता बढ़ाई है
कहा कि सपा सरकार में जनता पर मंहगी बिजली थोपी और बिजली के दाम 60.71 प्रतिशत बढ़ाये। जबकि भाजपा सरकार में पिछले तीन सालों से हमने बिजली के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि पिछले 4.5 वर्षों में हमने 673 नए 33/11 केवी के बिजली घर बनाये। 2026 तक और नये 750 बिजलीघर बनाये जायेंगे। पिछले 4.5 वर्षों में हमने कुल 1347 बिजली घरों की क्षमता बढ़ाई है।
1.40 करोड़ घरों को नए बिजली के कनेक्शन मिले हैं
बताया कि 2012 से 17 तक केवल 47.75 लाख घरों में ही बिजली पहुंची जबकि 2017-21 के बीच 195 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1.40 करोड़ घरों को नए बिजली के कनेक्शन मिले हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सभी विधाओं की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता 26,937 मेगावाट है जो कि पिछली सरकार के मुकाबले 4000 मेगावाट अधिक है। सौभाग्य योजना के तहत पश्चिमांचल व दक्षिणांचल डिस्कॉम के ग्रामीण क्षेत्रों में लाइनें एबी केबलिंग से बदली जा चुकी हैं। बड़ी आबादी वाले 26 हजार मजरों में पुराने जर्जर तारों के स्थान पर 31 मार्च 2023 तक एबी केबलिंग की जाएगी।