उत्तर प्रदेशलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

खुद को दुरुस्त समझ रहें 23 को शुगर व 17 लोगों में बीपी बढ़ा मिल

लखनऊ। शुगर व बीपी, उम्र के साथ कब शरीर में आ जाती है पता ही नही चलता है। लोग अनजाने में वर्षो जीवन व्यतीत करते रहते हैं। जबकि अगर, समय से इन समस्याओं का पता चल जाये तो दोनों को नियंत्रित कर, शरीर में होने वाले आंतरिक नुकसान को बचाया जा सकता है। यह बात रविवार को हरिहर नगर स्थित मेराज कालेज में लायंस क्लब आस्था द्वारा आयोजित नि:शुल्क डायबिटीज व हेल्थ चेकअप शिविर में डॉ.एके श्रीवास्तव ने दी। शिविर में कुल 102 लोगों ने जांच कराई, जिसमें 23 लोगों में शुगर व 17 लोगों में उच्च रक्तचाप मिला। जिसकी जानकारी, इन लोगों को नही थी, पहली बार जांच में पुष्टि होने के चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। शिविर में लायन लालजी वर्मा, संजय सिंह, प्रेसिडेंट अतुल अवस्थी, कोषाध्यक्ष डॉ.अभिषेक , लायन संदीप कलसी, तुषार श्रीवास्तव, लायन मुकेश कुशवाहा आदि तमाम

Related Articles

Back to top button