नगर मलेरिया इकाई और जिला मलेरिया अधिकारी की टीम ने बताए डेंगू से बचने के उपाए और सावधानियां, पढ़ें-
डेंगू बीमारी की रोकथाम के लिए यूपी सरकार कई प्रयास कर रही है. लखनऊ में डेंगू रोग के प्रभावी नियन्त्रण हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी लखनऊ के निर्देशानुसार नगर मलेरिया इकाई और जिला मलेरिया अधिकारी की टीम भ्रमण पर निकली.
नगर मलेरिया इकाई और जिला मलेरिया अधिकारी की टीम ने लखनऊ के लाला लाजपत राय, राजीव गॉधी-प्रथम एवं द्वितीय, बालागंज, फैजुल्लागंज-तृतीय, अलीगंज, चिनहट-प्रथम एवं द्वितीय, दौलतगंज वार्ड के आस-पास के क्षेत्रों का भ्रमण किया. इस भ्रमण के दौरान क्षेत्र की जनता को डेंगू की रोकथाम के कई उपाए और सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया.
डेंगू की रोकथाम के उपाए और सावधानी
घर के आस-पास पानी जमा न हो
पानी से भरे हुए बर्तनों एवं टंकियों को ढक कर रखे
कुछ समय अन्तराल पर कूलर को खाली करके साफ कपडे से पोछ कर सूखा दे एवं साफ करने के बाद ही पुनः प्रयोग में लाएं
पूरे बाह के कपडे पहनने
बच्चों को घर से बाहर न निकलने एवं मच्छर रोधी क्रीम लगाने एवं मच्छरदानी में रहने को कहा.
आज लखनऊ के टूडियागंज, अलीगंज, ऐशबाग, इन्दिरानगर, एन0के0 रोड, आलमबाग आदि क्षेत्र में कुल 16 डेंगू रोगी पाये गये हैं. आज कुल 2059 घरों और विभिन्न मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल 26 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाये जाने पर नोटिस जारी किया गया है.