देश मे पहली बार चलेगी निषादराज पूर्वांचल एक्सप्रेस
डॉ संजय कुमार निषाद का प्रयास रंग लाया, रेलवे ने ट्रेन को दिया नया नाम निषादराज पूर्वांचल एक्सप्रेस
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मत्स्य विकास कैबिनेट मंत्री डॉॅ. संजय कुमार निषाद के प्रयास के चलते रेल मंत्रालय ने गोरखपुर से कोलकाता के बीच चलने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस का नाम निषादराज पूर्वांचल एक्सप्रेस कर दिया है। कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने बताया कि निषादराज गुह की जयंती के अवसर पर पूर्वांचल एक्सप्रेस को नया नाम दिया गया है।
डॉ निषाद ने बताया कि 6 अप्रैल को निषादराज गुह की जयंती के शुभ अवसर पर श्रृंगवेरपुर को पर्यटक स्थल घोषित किया गया है व यहां भगवान राम की निषादराज से गले मिलती 81 फीट की मूर्ति स्थापित की जाएगी। इस क्षेत्र में 35 एकड़ का पार्क भी विकसित किया जाएगा। यह पूरे निषाद समाज के लिए गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर पूरे देश से निषाद समाज के लोग श्रृंगवेरपुर में एकत्र हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर आशीर्वाद देने के लिए वृंदावन से सद्गुरु श्री रितेश्वर जी महाराज पधार रहे हैं।