पुरानी पेंशन बहाली समर्थन में हस्ताक्षर अभियान की कापी राष्ट्रपति व मोदी को भेजेंगे शिक्षक
लखनऊ। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों का हस्ताक्षर अभियान जारी है। प्रदेश में करीब 80 प्रतिशत शिक्षकों ने हस्ताक्षर अभियान में समर्थन किया। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आहृवान पर उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में पूरे प्रदेश में चल रहें अभियान को लेकर शुक्रवार को समीक्षा बैठक हुई। प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जानकारी दी गई कि 5 सितम्बर शिक्षक दिवस को हस्ताक्षर अभियान की छायाप्रति प्रत्येक जनपद से राष्ट्रपति भारत और प्रधानमंत्री को पोस्टल डाल द्वारा प्रेषित की जायेगी।
20 सितम्बर 2022 को प्रदेश के समस्त जनपदों में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
आन्दोलन समीक्षा बैठक की जानकारी देते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य चार सुत्रीय मांग को लेकर 20 सितम्बर 2022 को प्रदेश के समस्त जनपदों में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जायेगा। आज की बैठक में सुल्तानपुर, अमेठी, भदोही, हरदोई, उन्नाव, सिद्वार्थनगर सहित विभिन्न जनपदों के जनपदीय पदाधिकारी व शिक्षक उपस्थित रहे।