कांग्रेस सुशील दुबे ने, चुनाव जीतने के लिए बनाई रणनीति
लखनऊ । उत्तर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी व लखनऊ महानगर अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव अज्जू को चुनाव जीताने के लिए कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष सुशील दुबे ने कमान थाम ली है। पहले दिन शुक्रवार को जानकीपुरम स्थित कांग्रेस कार्यालय प्रमुखजनों के साथ चुनावी रणनीति बनाई । श्री दुबे ने बताया कि भाजपा द्वारा फैलाई जा रही नफरत की राजनीति को रोकने और वोटों का ध्रुवीकरण नही होने देने के लिए तकनीकि बिन्दुओ को समझना होगा। उन्होंने कहा कि उत्तर विधानसभा में मौजूदा विधायक 5 वर्षों तक लापता रहे और पूरी विधानसभा में एक भी विकास कार्य नही कराया गया । जिसके कारण जनता में बहुत आक्रोश है और क्षेत्रीय जनता बदलाव चाहती है, उनकी अपेक्षाओं पर कांग्रेस पार्टी खरा उतरने का काम करेगी। इस बैठक में स्वराज श्रीवास्तव समेत संगठन प्रभारी संजय श्रीवास्तव, अशोक उपाध्याय,आर०बी०सिंह, अशोक सोनकर, रज्जन खान, सलमान रिजवी, फैजान सहित कई प्रमुखजन शामिल रहे।