टॉप न्यूजदेशमनोरंजनस्वास्थ्य

केजीएमयू दीक्षांत 17 दिसंबर को…

पीएम मोदी हो सकते हैं मुख्य अतिथि
दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आंमत्रित किया गया है। मगर अभी पीएमओ से कोई सहमति नही मिली है। कुलपति डॉ.पुरी ने बतायाकि पीएमओं से निर्णय आने के बाद मुख्य अतिथि पर फाइनल निर्णय लिया जायेगा।

हीवेट,चांसलर व यूनिवर्सिटी समेत 13 गोल्ड मेडल समेत 15 पुरुस्कार मिलेंगे अहमद उजैर


लखनऊ। केजीएमयू का दीक्षांत समारोह -2021 आगामी 17 दिसंबर को आयोजित होगा। समारोह में सबसे प्रतिष्ठित तीन मुख्य मेडल, चांसलर, हीवेट और यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल अहमद उजैर को प्रदान किये जायेंगे। इसके अलावा उसे कुल 13 गोल्ड समेत एक बुक प्राइज व सिल्वर मेडल भी मिलेंगा। बहुत समय उपरांत अवसर आया है कि केजीएमयू के तीन प्रतिष्ठित मेडलों पर एक ही छात्र ने कब्जा जमाया है। उजैर समेत 42 मेधावियों को गोल्ड, ब्रांज और सिल्वर मेडल प्रदान किये जायेंगे। दीक्ष्ज्ञांत समारोह में मेडल प्राप्त करने वालों में 24 छात्राएं और18 छात्राएं होंगी।

गोल्ड मेडल होंगे वितरित

उक्त जानकारी देते हुए कुलपति ले.ज. डॉ.विपिन पुरी ने बताया कि दीक्षांत समारोह सांइटिफिक कन्वेंशन सेंटर में संपन्न होगा। प्रथम पुरुस्कार स्वरूप में 13 गोल्ड मेडल समेत 15 पुरुस्कार अहमद उजैर के अलावा, शिवम सिंह को प्रो.यूसी चतुर्वेदी गोल्ड मेडल, स्व.श्री रघुवीर प्रसाद एवं स्व लीला वर्मा गोल्ड मेडल, मिसेज कौशल्या देवी भाटिया एवं एमएल भाटिया गोल्ड मेडल ,चार गोल्ड और डॉ.एनएन गुप्ता सिल्वर मेडल प्रदान किया जाएगा। साक्षी सिंह को तीन गोल्ड मेडल मिलेंगे। अकांक्षा डी श्रीवास्तव को दो गोल्ड मेडल, नीति सोलंकी को दो गोल्ड मेडल, छात्रा आकांक्षा सिंह को डॉ.आरएमएल मेहरोत्रा मेमोरियल गोल्ड मेडल मिलेगा। नीलम चौहान को डॉ.बीआर अग्रवाल मेमोरियल गोल्ड मेडल, रजत वर्मा को सुरसरी दयाल मेमोरियल गोल्ड मेडल दिया जायेगा। आकाश बंसल को प्रो.टीसी गोयल गोल्ड मेडल प्रदान किया जायेगा। विजेथ एल उर्स को डॉ.ए एम कार सेंटनरी गोल्ड मेडल दिया जायेगा। अभिषेक अग्रवाल, कस्तूरी हजारिका, स्वाती शर्मा, अकांक्षा जैन, श्रुति काबी, अंचल राज, शांभवी सिंह, अरुनिमा सैनी, अजहर रिजवी, दीपक शर्मा, विपिन राज भारती, दीप्ति जैसवार, फातिमा खान, आलिया बारी, कोपल रोहतगी, रुचि पाण्डेय, पारूल शर्मा, नयनी आमरीन फातिमा हुसैन, अनुप्रिया, रिषभ अग्रवाल, गौरव, नितेष अग्रवाल, इंद्रजीत गुप्ता, सपना दीक्षित, अंकित डी पटेल, अगस्त मारिया, मोनिका पाटनायक, नेहा जसरासारिया , अरविंधान एवं अंजलि मल्ल को प्रदान किये जायेंगे। नर्सिंग में निधि शुक्ला व डॉ.केबी भाटिया गोल्ड मेडल मेडिसिन विभाग के सेवानिवृत्त डॉ.अशोक चन्द्रा को प्रदान किया जायेगा।

स्थापना दिवस 18 दिसंबर को, 90 मेडल होंगे वितरित
कुलपति डॉ. बिपिन पुरी ने बताया कि दीक्षांत समारोह के अगले दिन स्थापना दिवस समारोह 18 दिसंबर को मनाया जाएगा। इसमें 57 छात्र-छात्राओं को 90 मेडल प्रदान किए जाएंगे। इसमें भी छात्राओं का दबदबा कायम है। 38 मेधावी छात्राओं के गले में मेडल सजेंगे जबकि 19 छात्रों ने मेडल पर कब्जा जमाने में सफलता हासिल की है। दोनों समारोह में 154 मेडल व पुरस्कार मेधावियों को मिलेंगे।

मेधावियों के नाम की स्टैंडी लगेंगी दीक्षांत समारोह में
पहली बार मेधावियों की उपलब्धियों को स्टैंडी बैनर पर प्रकाशित किये जायेंगे। प्रत्येक मेधावी का पृथक स्टैंडी होगा, जो कि दीक्षांत समारोह जाने वाले मार्ग पर गैलरी में लगाये जायेंगे, आने वाले आगांतुक मेधावियों की उपलब्धियों का अवलोकन करते हुए समारोह स्थल पर पहुंचेंगे।

Related Articles

Back to top button