पूर्व सांसद ने अखिलेश को बताया सुदर्शन चक्रधारी, बीजेपी को दी चेतावनी
समाजवादी पार्टी में शनिवार को बसपा के कद्दावर नेता पूर्व सांसद राजपाल सैनी, भोजपुरी अभिनेत्री काजल निषाद और महामण्डलेश्वर सत्यानंद गिरी महाराज ने सपा के प्रदेश मुख्यालय में सपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अलावा कुछ अन्य सियासी दिग्गजों के साथ सैकड़ों लोगों ने साइकिल के साथ आए हैं। सत्यानंद गिरी महाराज ने अखिलेश यादव को 56 भोग और लड्डू गोपाल भेंट किया । सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा , मैं सभी का स्वागत करता हूँ, आपके साथ आने से समाजवादियों की ताकत और बढ़ेगी, 2022 का रास्ता आसान हो गया । श्री यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार ने सभी को परेशान कर दिया है, महंगाई , अपराध और किसानों का उत्पीड़न आम बात बन चुकी है । पूरा प्रदेश का जनमानस सपा की सरकार बनवाने को उतावला है ।
अखिलेश यादव ने कहा कि पूर्व विधायक जितेंद्र, रामनिवास पाल, उमादत्त शर्मा, हैदर जावेद, सरदार जसविंदर सिंह, रामनिवास पाल, उमादत्त शर्मा, हैदर जावेद, सरदार जसविंदर सिंह, तूफानी निषाद, चौधरी नेपाल कश्यप सहित सैकड़ो नेता और समर्थक,सपा में शामिल हुए हैं। सूची बड़ी होने की वजह से सभी का नाम नही लिया जा सकता है .
अखिलेश यादव ने कहा –
योगी को भाषा पर ध्यान देना चाहिए, मेरे पिता जी को गलत बोल रहे हो तो याद रखें अपने पिता जी के लिए गलत सुनने के लिए
– सबसे ज्यादा दुखी हैं किसान
– किसान इसे देश के विकास के वाहक, किसान विकास के खिलाफ नहीं
-बड़े से बड़े प्रोजेक्ट में किसानों ने कीमती जमीन दी, लगातार आंदोलन
-किसानों की आमदनी दोगुनी करने का ऐलान किया, 2022 तक दोगुनी का दावा किया, आज किसानों की आय क्या है, ये बताए सरकार
-दूध को लेकर प्लानिंग की बात ई थी, हर जिले में मिल्क प्रोसेसिंग फैक्ट्री का दावा था। हमने अमूल की फैक्ट्री लगाई
-नए प्लांट क्यों नहीं लगे दूध के, यूपी के किसानों का दुध नहीं लिया जा रहा जहां हमने प्लांट लगाए, वहां गुजरात से दूध आ रहा, यूपी का क्यों नहीं ले रहे,
-सरकार जवाब नहीं देती, सीएम किसी और भाषा को जानते हैं, किसानों की भाषा नहीं समझ आती
दलित ,पिछड़े ,मुसलमान जेल में .
महा मंडलेश्वर सत्यानंद गिरी महाराज बोले-
– अखिलेश बनेंगे अगले सीएम .
– मैं 300 कथाएं कर चुका हूँ, 861 बेटियों की शादी कराई, जिनमे 89 मुस्लिम बेटियां थी .
– सबका साथ सबका विकास का नारा केवल सपा सार्थक कर सकती है.
– अपनी प्रतिष्ठा छोड़कर आया हूँ, सन्यास छोड़कर आया हूँ। भगवान कृष्ण ने यदुवंशियों को बड़ी जिम्मेदारी दी है.
– अखिलेश देश को विकास की ओर ले जाएंगे .
– 60 साल की उम्र हो चुकी है, मुझे लगता है साधु समाज को आपकी आवश्यकता है, up को अखिलेश की जरूरत
: महामंडलेश्वर
– किसान का दिया खा खाते है सभी , किसान अन्नदाता, सबसे बड़ा भगवान वही, लेकिन सबसे ज्यादा शोषण उनका
– यमुना माँ की पुकार, मैं शुद्ध हो जाऊंगी जिस दिन अखिलेश सीएम बनेंगे .
-भारत की जमीन पर जन्म लेने वाला ना हिन्दू ना मुस्लिम, सब इंसान
– मैं पद के लिए नहीं आया, अखिलेश जहां चाहेंगे वहां मैं रहूंगा .
– जिनके हाथों में दम होगा, देश की गरीबी महंगाई दूर करेंगे .
योगी पर निशाना
– अखिलेश चिंता ना करो, अब सन्यासी की सन्यासी से लड़ाई होगी,
बसपा के पूर्व सांसद राजपाल सैनी बोले-
– मेरे जिले में भाजपा मजबूत हुई, साजिश के तहत दंगा कराया गया, हिन्दू मुस्लिम को लड़ाया गया, ये भाजपा के लोगों ने आग लगाई
– आज अखिलेश के नेतृत्व में अति पिछड़ी जाति के लोग इकट्ठा, 47% लोग हैं . भाजपा मंत्रिमंडल में कहां हैं अति पिछड़ी समाज के लोग .
– राम हमारे भी हैं, ठाकुर ,बांके बिहारी हमारे हैं . बांके बिहारी की तर्ज पर चक्र उठाकर भाजपा का सर्वनाश किया जाएगा
– आज सपा की हवा है, पश्चिमी यूपी में हम मजबूती से सपा के लिए काम करेंगे
अबू आसिम आजमी बोले-
– सत्ता में रहने की बीजेपी कुछ भी करेगी, आगे के छह महीनों में बहुत कुछ होगा .
– यूपी में सबसे ज्यादा क्राइम, भुखमरी, कंगाली, महाराष्ट्र से निकले मजदूरों की स्थिति किस्से छुपी है, अखिलेश ने जो किया वो ऐतिहासिक है .
– अंबेडकर के संविधान को मिटाया जा रहा .
– सभी लोग मिलकर सपा की सरकार बनाइये .
– विदेशों से फोन आते हैं, वो कहते हैं अखिलेश के हाथों में भारत का भविष्य है .
– दिल्ली की गद्दी पर भी कब्जा करेंगे .
Read Also…जानते हैं क्यों हो रही हैं ? अपराध, लूट और अपहरण की घटनाएं