1 करोड़ को नौकरी और प्रदेश की 21 ज्वलंत समस्याओं को पूरा करने का वादा किया जयंत चौधरी ने
रालोद का मैनिफेस्टों ‘ लोकसंकल्प पत्र -2022 ’ जारी
लखनऊ । सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर चौधरी जयन्त सिंह ने राष्ट्रीय लोकदल का घोषणापत्र ‘लोकसंकल्प पत्र 2022’ लखनऊ में कार्यकतार्ओं के बीच जारी किया। जनसमूह को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी जयन्त ने कहा की 2017 में शपथ लेने के बाद योगी ने 70 लाख नौकरी देने का वादा किया और आज 5 साल के बाद वो होर्डिंग लगा रहे हैं की उन्होंने 4 लाख नौकरी दी। अगर इस असंभव को हमने संभव नहीं बनाया तो प्रदेश का युवा ऐसे ही भटकता रहेगा। हम लोगों की सरकार बनने पर 1 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे। इस अवसर पर माधोगढ़ से बसपा के पूर्व विधायक सन्तराम कुशवाहा, फतेहपुर के जहानाबाद से बसपा के पूर्व विधायक आदित्य पांडेय और पीसीएस एसोसिशन के अध्यक्ष रहे बाबा हरदेव ने पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की।
तीन काले कानूनों को निरस्त करने की बात लोकसंकल्प में
चारबाग स्थित रविंद्रालय में भारी भीड़ को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा की भाजपा सरकार में किसानों की हालत दयनीय है। देश में आजादी के पहले और आजादी के बाद किसानों को हमेशा अपने हक के लिए लड़ना पड़ा है। बड़े बड़े आंदोलन हुए हैं। आज भी किसान अपने हक के लिए पिछले एक साल से आंदोलन पर बैठा है। हजारों किसानों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी, हम उन सब किसानों को नमन करते हैं। तीन काले कानूनों को निरस्त करने की बात भी लोकसंकल्प का अहम मुदा है।
डाक्टर्स, वैज्ञानिक व प्रदेश वासियों से बात करके मैनिफेस्टों तैयार किया
उन्होंने बताया कि डाक्टर्स, वैज्ञानिक व प्रदेश वासियों से बात करके मैनिफेस्टों तैयार किया है। जयन्त चौधरी ने कहा की उत्तर प्रदेश में हम पहली राजनीतिक पार्टी हैं जो चार महीने पहले अपना घोषणापत्र जारी कर रहे हैं। हमारी मैनिफेस्टो समिति के 20 सदस्यों ने कई लोगों से बात की। मैंने खुद डॉक्टर्स, वैज्ञानिक, बाहर रह रहे उत्तरप्रदेश के कई लोगों से बात की और लाखों लोगों से संपर्क करके, उनके सुझावों को लेकर अपने घोषणापत्र का मसौदा तैयार किया है।
राष्ट्रीय लोकदल के मैनिफेस्टो के प्रमुख अंश
1 एक करोड़ नौकरियां
- किसानों को मिलेगा आलू का डेढ़ गुना दाम
- गन्ना किसानों को लागत का डेढ़ गुना दाम 14 दिनों में भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा
- चौधरी चरण सिंह कृषक सम्मान योजना दोगुना भुगतान, किसानों का सम्मान।
- तीन गुना बढ़ाई जाएगी वृद्धावस्था पेंशन की राशि
- सशक्त महिला, सक्षम महिला भर्तियों में 50% आरक्षण
- किसानों के लिए प्रभावी बीमा योजना
- किसानों और बुनकरों के बिजली का पिछला बिल माफ आगे का बिल हाफ
- पूर्वाचल, बुंदेलखड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना। न्याय के लिए नहीं भटकना पड़ेगा
- नए कृषि कानूनों के विरुद्ध विधानसभा में प्रस्ताव पारित करेंगे
- जनता की सेवक होगी खाकी यूनिफॉर्म
- मान्यवर कांशीराम योजना मिलेगा हक, होगा न्याय
- पिछड़ों को मिलेगी छात्रवृति बदलेगी उनकी नियति
- गॉंव गॉंव डॉक्टर , घरघर दवाई
- आधारभूत संरचना का बिछेगा जाल, बेहतर होंगे शहर, रौशन होगा कस्बा और गांव
16 कृषि, पशुपालन और डेयरी के लिए अलग बजट की व्यवस्था
17 नयी खेल नीति खेलेगा उत्तरप्रदेश, बढ़ेगा उत्तरप्रदेश
18 डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का विजन रालोद का मिशन
19 सबको भोजन सबको काम
20 कोविड मृतकों के आश्रितों / परिजनों को 4 लाख की सहायता राशि
22 शहीदों का होगा मान ? 1 करोड़ से होगा सम्मान