उत्तर प्रदेशस्वास्थ्य
कोरोना बचाव हो या बीमारी, जागरूकता बढ़ाने पर डॉ.जैन को मिला अवार्ड
लखनऊ। केजीएमयू के वरिष्ठ सर्जन डॉ.विनोद जैन को एमीनेंट सीनियर सर्जिकल टीचर अवॉर्ड दिया जायेगा। यह अवार्ड अगले वर्ष लखनऊ में ही आयोजित होने वाली एसोसिएशन की वार्षिक कॉफें्रस यूपीएसीकॉन-2022 में दिया जायेगा। डॉ.जैन वर्तमान में एसोसिएशन आॅफ सर्जन्स आॅफ इंडिया यूपी चैप्टर के यूपीएएसआई के अध्यक्ष भी हैं। इस अवार्ड को दिये जाने की घोषणा, अलीगढ़ में यूपीएएसआई की अवॉर्ड कमेटी ने शुक्रवार 22 अक्टूबर को यूपीएसीकॉन -2021 के उद्घाटन सत्र में की है। कमेटी ने बताया कि प्रो.जैन को यह अवार्ड उनके शिक्षण, रिसर्च, जागरूकता संबन्धी कार्यो को, आमजन तक सहज रुप से पहुचाने के लिए दिया जा रहा है। डॉ.जैन ने कोरोना महामारी का दौर हो या अन्य गंभीर बीमारियां सभी के लिए जागरूकता कार्य बृहद स्तर पर किया है।