Uncategorized

प्रधानमंत्री 25 अक्टूबर को प्रदेश के 07 नये मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण करेंगे

सिद्धार्थनगर का मेडिकल कॉलेज पहले सत्र की कक्षाएं प्रारम्भ को तैयार

सभी 75 जनपदों में एक-एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना होंगी
लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 25 अक्टूबर को जनपद सिद्धार्थनगर में नवनिर्मित सिद्धार्थनगर मेडिकल कालेज समेत 07 मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण करेंगे। लोकार्पित होने वाले मेडिकल कॉलेज एटा, हरदोई, गाजीपुर, मिजार्पुर, देवरिया तथा प्रतापगढ़ के मेडिकल कॉलेज होंगे। मेडिकल कॉलेज में लैब, कक्ष, मीटिंग हॉल का निरीक्षण किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को जनपद सिद्धार्थनगर पहुंचे और नवनिर्मित राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज में बने लैब, कक्ष, मीटिंग हॉल के साथ-साथ पूरे परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरान्त उन्होंने वहां आहूत एक बैठक में लोकार्पण कार्यक्रम के सम्बन्ध में की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने प्राचार्य मेडिकल कॉलेज से नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की।

गोरखपुर में एम्स बनकर तैयार है

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत प्रदेश में मेडिकल कॉलेज स्थापित है। गोरखपुर में बीआरडी मेडिकल कॉलेज था। वर्तमान में गोरखपुर में एम्स बनकर तैयार है। मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के 100 छात्रों का प्रतिवर्ष प्रवेश होगा, जो नीट से चयनित होकर आएंगे। जनपद सिद्धार्थनगर का मेडिकल कॉलेज अपने पहले सत्र की कक्षाएं प्रारम्भ करने के लिए पूरी तरह तैयार है। मेडिकल कॉलेज का नामकरण माधव प्रसाद त्रिपाठी के नाम पर होगा। जनपद सिद्धार्थनगर में मेडिकल कॉलेज के क्रियाशील होने के उपरान्त आस-पास ही नहीं, मित्र देश नेपाल के लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

प्रदेश में 07 मेडिकल कॉलेजों को मान्यता
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि नेशनल मेडिकल कमीशन ने प्रदेश में 07 मेडिकल कॉलेजों को मान्यता प्रदान की है। प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के 100 छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। इन सभी छात्रों का प्रवेश नीट काउंसिल द्वारा किया जाएगा। प्रदेश सरकार सभी 75 जनपदों में एक-एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए कृतसंकल्पित है।

Related Articles

Back to top button