Uncategorizedउत्तर प्रदेशटॉप न्यूजमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलस्पोर्ट्सस्वास्थ्य

आईएमए चिकित्सकों ने हर्षोल्लास से मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

आईएमए भवन में शनिवार शाम देशभक्ति से सराबोर रही

लखनऊ। राजधानी में आईएमए के सदस्य चिकित्सकों ने परिवार सदस्यों के साथ आईएमए भवन में स्वतंत्रा दिवस एवं आजादी के अमृत महोत्सव को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आईएमए लखनऊ शाखा व वुमेन डॉक्टर विंग लखनऊ चैप्टर के संयुक्त तत्तवाधान में आयोजित समारोह में आईएमए सचिव डॉ.संजय सक्सेना एवं डॉ.सीमा सिंह ने युगल गीत से समां रामांटिक बना दिया, वहीं डॉ.रमा श्रीवास्तव ने सोलो सांन्ग से शुरूआत की।
रिवर बैंक रोड स्थित आईएमए भवन में शनिवार शाम देशभक्ति से सराबोर रही। गले में तिरंगा और होठों पर देशभक्ति के जोशीले गीतों ने, माहौल ही बदल दिया। साथ ही चिकित्सक एवं उनके परिवार सदस्यों ने डान्स, गाने, कव्वाली और सोलो सांन्ग की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। शुरुआत जन्माष्टमी को समर्पित करते हुए डॉ.शिप्रा नाथ और उनकी पुत्री ने श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी … डॉ.दर्शन बजाज और डॉ.मोना बजाज ने युगल नृत्य कर सभी धिरकने पर मजबूर कर दिया।

देशभक्त मैशअप पर रैंपवॉक, गु्रप डांस ओपन फ्लोर पर
डॉ.मनीषा भार्गव ने वंदे मातरम् …डॉ.नीरजा सिंह ने नृत्य, डॉ.आंचल गर्ग ने सोलो सांन्ग, डॉ.सरस्वती पटेल और उनकी पुत्री ने नृत्य, डॉ.निधि निरंजन, डॉ.आभा दलेला व डॉ.अल्पना लेले ने ग्रुप नृत्य किया। इसके अलावा डॉ.रेनू जैन ने एकल गीत, डॉ.अपेक्षा डॉ.नीरजा सिंह, डॉ.वारिजा सेठ व डॉ.श्वेता अग्रवाल, डॉ.श्वेता वर्मा ने गु्रप ड्रांन्स, डॉ.रूखसाना खान ने कव्वाली, डॉ.सीमा सिंह ने सावन लोकगीत प्रस्तुत किया। इसके अलावा देशभक्त मैशअप पर रैंपवॉक, गु्रप डांस ओपन फ्लोर पर सभी ने मिलकर किया।

 

Related Articles

Back to top button