अग्निपथ योजना के खिलाफ आंदोलन से रेलवे को हुआ 259 करोड़ का नुकसान
लखनऊ ! भारतीय सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की नई योजना अग्निपथ योजना के खिलाफ हुए आंदोलन से भारतीय रेलवे को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ. इसको लेकर केंद्र सरकार ने संसद में बड़ी जानकारी दी. केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में जानकारी देते हुए कहा कि अग्निपथ योजना के खिलाफ आंदोलन से रेलवे को 259.44 करोड़ का नुकसान हुआ.
आदोंलन के दौरान 2132 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा
गौरतलब है कि अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई राज्यों में जमकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला था. अग्निपथ के खिलाफ युवाओं के आंदोलन से देशभर में करीब 2000 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा था. आज रेलमंत्री ने संसद को जानकारी देते हुए कहा कि आदोंलन के दौरान 2132 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा. इस बात की जानकारी रेल मंत्री ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में दिया. उन्होंने बताया कि ये सभी ट्रेने महज एक सप्ताह के अंदर रद्द की गई थीं.