Uncategorized

डेंगू के बुखार में wheatgrass juice है बेहतर इलाज

डेंगू के बुखार में wheatgrass juice के उपयोग

लखनऊ । व्हीटग्रास जूस को गेहूं की ताजी पत्तियों से तैयार किया जाता है. व्हीटग्रास में विटामिन, प्रोटीन, मिनरल, फाइबर और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. इसमें क्लोरोफिल, फ्लेवोनोइड्स, विटामिन-सी और विटामिन-ई भी होता है. रोजाना व्हीटग्रास जूस पीने से शरीर में सभी जरूरी पोषक तत्वों की कमी पूरी हो जाती है. इससे डाइटबिटीज और वजन कंट्रोल करने में भी मदद मिलती है. जानते हैं ।

व्हीटग्रास जूस पीने के फायदे।

व्हीटग्रास से मौसमी बीमारियां होने का खतरा कम होता है. बारिश के मौसम में मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों में इससे फायदा मिलता है. डेंगू में प्लेटलेट्स बढ़ाने में भी व्हीटग्रास मदद करता है.

Related Articles

Back to top button