Uncategorized

मुख्तार का केस लड़ने के लिए कांग्रेस वकील को दे रही थी 11 लाख हर सुनवाई पर

पंजाब सरकार UP गैंगस्टर का कानूनी खर्च नही देगी, CM बोले- 55 लाख का बिल लौटाया, जेल में मुख्तार अंसारी को VIP ट्रीटमेंट दिया गया

उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर व नेता मुख्तार अंसारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए नियुक्त किए गए वकील को 55 लाख रुपए फीस देने से AAP सरकार ने इनकार कर दिया है. वकील को पूर्व कांग्रेस सरकार ने नियुक्त किया था. उस समय एक तारीख पर 11 लाख फीस देना तय हुआ था. ऐसे में वकील द्वारा 5 बार की पेशी का 55 लाख रुपए का बकाया बिल पंजाब सरकार काे भेजा गया है.

CM भगवंत मान ने कहा, UP के अपराधी को रोपड़ जेल में VIP सुविधाएं देकर रखा गया. 48 बार वारंट जारी होने के बावजूद पेश नहीं किया. महंगे वकील किए। जिसका खर्चा 55 लाख आया. मैंने लोगों के टैक्स से खर्चे वाली फाइल वापस मोड़ दी है. जिन मंत्रियों के आदेश पर ये फैसला हुआ, इसका खर्चा उनसे वसूलने के बारे में विचार किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button