Uncategorized
डबल इंजन सरकार ने “वोकल फॉर लोकल” और “लोकल से ग्लोबल” की ओर बढ़ने का ब्लू प्रिंट अपनाया : नन्दी

लखनऊ। इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में चल रहे उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो के तीसरे दिन शनिवार को फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (फियो) द्वारा आयोजित ई कॉमर्स-द फ्रंटीयर ऑफ इण्डियाज एक्सपोर्ट विषय पर आधारित नॉलेज सेशन में उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इस दौरान मंत्री राकेश सचान भी मौजूद रहे।
पिछले आठ वर्षों के दौरान उत्तर प्रदेश की औद्योगिक विकास यात्रा इसी रोडमैप पर आधारित है। हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप “वोकल फॉर लोकल” और “लोकल से ग्लोबल” की ओर बढ़ने का ब्लू प्रिंट अपनाया है।