Uncategorized

CM योगी का बड़ा- सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म, कांग्रेस ने पूछा- तो क्या इस्लाम, सिख, जैन धर्म खत्म?

लखनऊ ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा कि सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है. दरअसल, योगी आदित्यनाथ राजस्थान के जालोर दौरे पर भीनमाल में नीलकंठ महादेव मंदिर के एक कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने सनातन धर्म को देश का राष्ट्रीय धर्म बताया.

उन्होंने कहा कि निजी स्वार्थ से ऊपर उठकर हम राष्ट्रीय धर्म से जुड़ते हैं. हम यदि राष्ट्रीय धर्म से जुड़ते हैं तो देश सुरक्षित होता है. हमारे धर्म स्थलों को तोड़ा जाता है तो उनका फिर से पुनर्निर्माण भी होता है. अयोध्या में 500 साल बाद राम मंदिर बन रहा है, भव्य मंदिर बन रहा है. अगर धर्म स्थलों को अपवित्र किया गया है, उनकी पुनर्स्थापना का एक अभियान चले और इस अभियान का क्रम आप देख रहे होंगे कि अयोध्या में 500 वर्ष बाद मोदी जी के प्रयास से भव्य राम मंदिर के निर्माण का काम आज पूरा होने जा रहा है. आज भारत का राष्ट्रीय मंदिर भगवान राम के मंदिर के रूप में स्थापित हो रहा है. और मुझे बहुत प्रशंता है कि रामलला अगले एक वर्ष में अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे.

Related Articles

Back to top button