Uncategorized

इंडिया में अब नहीं बनेंगे 4G मोबाइल, भारत सरकार ने दिया निर्देश, 10 हजार से ज्यादा के सभी फोन में होगी 5G कनेक्टिविटी

लखनऊमोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों ने बुधवार को भारत सरकार के टॉप ऑफिशियल्स से मीटिंग की. उन्होंने 10 हजार या उससे ज्यादा की कीमत वाले 4G स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग बंद करने का फैसला लिया. कंपनियां अब 10 हजार से ज्यादा की कीमत वाले 5G कनेक्टिविटी के स्मार्टफोन ही बनाएंगी. डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन और मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने मोबाइल ऑपरेटर्स और स्मार्टफोन मेकर्स से मीटिंग कर उन्हें 3 महीने में 5G सर्विस पर शिफ्ट होने के निर्देश दिए.

इंडिया में इस वक्त करीब 75 करोड़ मोबाइल यूजर्स हैं. इनमें 10 करोड़ यूजर्स 5G स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन, 35 करोड़ यूजर्स आज भी 3G और 4G कनेक्टिविटी वाले स्मार्टफोन पर ही टिके हैं. सभी स्मार्टफोन मेकर्स ने कहा कि वे 10 हजार से ज्यादा की कीमत वाले मोबाइल में 4G या उससे कम की कनेक्टिविटी ऐड नहीं करेंगे.

Related Articles

Back to top button