Uncategorized

सहकारी बैंकों में पब्लिक का पैसा पूरा सुरक्षित है, व्यापार बढ़ाएं : जेपीएस राठौर


लखनऊ । भरतीय रिजर्व बैंक ने 16 जिला सहकारी बैंकों के निरस्त लाइसेंस पुन: रिनुवल कर दिये हैं। शनिवार एक अक्टूबर से इन सभी बैंकों में खाता धारकों के लिए कार्य शुरु हो जायेंगे। किसी भी खाता धारक को घबराने की जरूरत नही है, सभी का पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है। ये बात शुक्रवार को सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपी एस राठौर ने कही।

उत्तर प्रदेश को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड के प्रधान कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में सहकारिता मंत्री ने कहा, बैंक की आय बढ़ाने के लिए वेतनभोगी समतियों को जोड़ा जाये, जिससे तत्काल बैंक की पूंजी बढ़ेगी। किसानों को ऋण देने के साथ ही होम लोन, एजुकेशन लोन, बिजनेस लोन आदि भी देने की व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा , बैंक के चेयरमैन तथा सचिव मिलकर पारदर्शिता के साथ काम करें। सभी सचिव किये जा रहे कार्यों की जानकारी चेयरमैन को अवश्य दें। अनियमित्ता व •ा्रष्टाचार करने वालों को बक्सा नही जायेगा, आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। जेपी राठौर ने अधिकारियों व कर्मचारियों से अपील की, मिल जुलकर मेहनत व लगन से कार्य करें। सहकारिता मंत्री ने यूआईडीएआई द्वारा प्राप्त सदस्यता प्रमाण पत्र बैंक क प्रबंध निदेशक को दिया। एनपीसीआई स्तर से आधार इनविल्ड पेमेन्ट सिस्टम की टेस्टिंग का कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा शीघ्र ही शीर्ष बैंक के ग्राहक को आधार इनविल्ड पेमेन्ट सिस्टम उपलब्ध करायी जायेगी। एईपीएस आधार आधारित भुगतान प्रणाली है, जिसके उपयोग से माइक्रो एटीएम व मोबाइल उपकरणों से ऑनलाइन लेन-देन किया जाना आसान हो जायेगा। ज्ञातव्य होकि गाजीपुर, वाराणसी, सीतापुर, हरदोई, आजमगढ़, फतेहपुर, बलिया, इलाहाबाद, फैजाबाद, गोरखपरु, जौनपुर, सिद्धार्थनगर, सुल्तानपुर, बहराइच, देवरिया तथा बस्ती की जिला सहकारी बैंकों का खाता भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लाइसेंस निरस्त किया गया था।

Related Articles

Back to top button