Uncategorizedअपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूजलाइफस्टाइलस्पोर्ट्स

अग्निशमन मानकों की पूर्ति में निजी अस्पतालों का सहयोग करेंगी आईएमए

आईएमए में आग बचाव विषयक प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न

लखनऊ। राजधानी में अग्निशमन विभाग जाग चुका है। अब वह खुद अपनी ड्यूटी कर रहा है और शहर में अस्पताल व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की जांच शुरू कर दी है। दूसरी तरफ निजी अस्पतालों द्वारा फायर एनओसी जमा कराने संबन्धी सीएमओ के निर्देश के बाद, स्वास्थ्य विभाग की कई टीमें गठित की गयी हैं, जो निजी अस्पतालों में छापेमारी कर रही हैं। उक्त क्रम में ही सरकारी अस्पतालों में प्रशासन मार्क ड्रिल कर कर्मचारियों को प्रशिक्षण दे रहा है वहीं निजी संस्थानों में हड़कंप मचा हुआ है। जांच टीमों के पहुंचते ही नर्सिंग होम आदि में प्रशासकों के हाथ पांव फूल रहें हैं।

मुम्बई के कई विशेषज्ञों की टीम से वार्ता चल रही है

उक्त परिवेश में आईएमए जनपद ईकाई ने प्राइवेट अस्पतालों व क्नीनिकों के संचालकों की सुविधा व स्टाफ को प्रशिक्षण देने का कार्य किया। जिसके लिए शनिवार को रिवर बैंक कालोनी स्थित आईएमए भवन में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें अग्निशमन से संबंधित नियम और नई तकनीक के बारे में अवगत कराया गया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जनपद इकाई के सचिव डॉ. संजय सक्सेना ने बताया कि हमारा प्रयास है कि किसी भी निजी हास्पिटल में अग्निशमन संबंधी अगर कोई समस्या हो तो उसका समाधान कराएंगे। इसके लिए एक कमेटी गठित की जाएगी, जो अग्निशमन के मानकों और नयी तकनीक से अवगत कराए। इसके लिए मुम्बई के कई विशेषज्ञों की टीम से वार्ता चल रही है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी सहयोग करने को तैयार हैं, ताकि अग्निशमन संबंधी सभी मानक पूरे किये जा सकें। कार्यशाला को एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. मनीष टंडन, डॉ. अनूप और डॉ. संजय सक्सेना सहित कई विशेषज्ञों ने भी सम्बोधित किया।

Related Articles

Back to top button