क्वीन मैरी में स्थापित हुआ अपना पृथक कृत्रिम आक्सीजन प्लांट
लखनऊ। केजीएमयू के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग (क्वीन मैरी हास्पिटल) परिसर में नव स्थापित लिक्विड मेडिकल आक्सीजन प्लांट शुरु हो गया। शुभारम्भ कुलपति ले.ज.डा. बिपिन पुरी ने फीताकाट कर किया और प्लांट स्थापित करने के लिए लिंडे इंडिया का आभार व्यक्त किया ।
एनेस्थिसिया विभाग के डॉ. तन्मय तिवारी ने बताया कि नये प्लांट के शुरु हो जाने से केजीएमयू ,कुल 1 लाख 30 हजार लीटर लिक्विड मेडिकल आक्सिजन भंडारण क्षमता वाला संस्थान हो गया है। नये प्लांट के साथ ही केजीएमयू, देश में सबसे ज्यादा आक्सीजन की क्षमता रखने वाला इकलौता संस्थान हो गया है। वर्तमान में केजीएमयू में 07 लिक्विड मेडिकल आक्सीजन प्लांट संचालित हैं। इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो.विनीत शर्मा, क्वीन मैरी हेड प्रो.उमा सिंह, कुल सचिव आशुतोष द्विवेदी, सी एमएस डॉ.एसएन शंखवार, एमएस डॉ.डी हिमांशु एवं लिंडे कंपनी के गैस हेड मोलय बनर्जी ,आर सी कौशिक समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।