Uncategorized

नर्सिंग पेशे में कम्युनिकेशन स्किल होना जरूरी है


फेयरवेल पार्टी ‘आवेग’ संपन्न

लखनऊ। नर्सिंग पेशे को सफल बनाने के लिए क्लीनिकल स्किल के साथ साथ कम्युनिकेशन स्किल का होना बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए नर्सिंग विशेषज्ञों को, इस विशेषता को अपने जीवन में शामिल करना होगा। यह बात शनिवार को कुलपति ले.ज.डॉ.विपिन पुरी ने केजीएमयू के कलाम सेंटर में नर्सिंग कॉलेज द्वारा आयोजित फेयरवेल पार्टी में नर्सिंग छात्र-छात्राओं से कही।

केजीएमयू एक ब्रांड नेम है

केजीएमयू के नर्सिंग कॉलेज में बीएससी (नर्सिंग) 2018 बैच के छात्रों के द्वारा बीएससी (नर्सिंग) 2017 बैच के छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी ‘आवेग’ का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कुलपति डॉ.पुरी ने कहा कि केजीएमयू एक ब्रांड नेम है ,आगे आपकी पहचान इसी के नाम से होगी । इसलिए आपकों लगन से अपनी उपयोगिता सिद्ध करनी है। उन्होंने नर्सिंग छात्रों को सफल एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर प्रो. अपजित कौर ,डीन ,कालेज आफ नर्सिंग, प्रो. पुनीता मानिक ,सह-अधिष्ठाता कालेज आफ नर्सिंग, श्रीमती रश्मि पी जान, प्रिंसिपल ,कालेज आफ नर्सिंग एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुधा मिश्रा ने किया।

Related Articles

Back to top button