Uncategorizedउत्तर प्रदेशटॉप न्यूजदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलविदेशशिक्षास्वास्थ्य

यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्रों को बड़ी राहत,दुनिया के किसी भी कॉलेज से कोर्स पूरा कर सकेंगे

नेशनल मेडिकल कमीशन ने दी NOC

रूस-यूक्रेन जंग के चलते यूक्रेन में पढ़ने वाले इंडियन मेडिकल छात्रों की पढ़ाई अधर में लटक गई थी. अब नेशनल मेडिकल कमीशन यानी NMC ने यूक्रेन से पढ़ाई बीच में छोड़कर लौटे मेडिकल स्टूडेंट्स को बड़ी राहत दी है. आयोग ने मंगलवार को एक NOC जारी की. इसके मुताबिक, ये स्टूडेंट अब देश-दुनिया के किसी भी मेडिकल कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे. हालांकि NMC ने यह भी कहा है कि इन छात्रों को स्क्रीनिंग टेस्ट रेगुलेशन 2002 के दूसरे मापदंड पूरे करने होंगे.

विदेशी छात्रों को मोबिलिटी या ट्रांसफर प्रोग्राम लेने के लिए कहा था

दरअसल, सबसे खतरनाक वॉर जोन में बनी यूक्रेन की कुछ मेडिकल यूनिवर्सिटीज ने विदेशी छात्रों को मोबिलिटी या ट्रांसफर प्रोग्राम लेने के लिए कहा था. इसके बाद NMC ने विदेश मंत्रालय की सलाह पर यह फैसला लिया. कमीशन ने इसे टेम्परेरी रिलोकेशन कहा है यानी स्टूडेंट्स को डिग्री यूक्रेन की वही यूनिवर्सिटी जारी करेगी, जिसके वो स्टूडेंट्स हैं.

Related Articles

Back to top button