Uncategorizedउत्तर प्रदेशटॉप न्यूजमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलस्पोर्ट्सस्वास्थ्य

अमीनाबाद दवा व्यापारियों ने व्यापारियों के साथ पल्लेदारों को भी किया सम्मानित

तिरंगे झंडे के नीचे, हर कोई ऊंच-नीच छोटा बड़ा जाति धर्म से परे

लखनऊ। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव के तहत लखनऊ केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा सोमवार को ध्वजारोहण व स्व.गिरीराज रस्तोगी सम्मान कार्यक्रम संपन्न किया गया। अमीनाबाद मेडिसिन मार्केट में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री के प्रतिनिधि स्वरूप पूर्व एमएलसी अरविंद त्रिपाठी ड्रग इंस्पेक्टर माधुरी एवं आयुक्त बृजेश कुमार के साथ ध्वजारोहण किया एवं सभी ने सामूहिक राष्ट्रगान किया। दवा व्यवसाय में बेहतर सहयोग करने वाले व्यापारियों एवं दवा ढुलाई करने वाले पल्लेदारों को प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

55 विशिष्ट दवा व्यवसायियों को सम्मानित किया

लखनऊ महानगर के तमाम आए हुए फुटकर तथा होलसेल व्यवसायियों का लखनऊ केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया, एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश कुमार एवं महामंत्री हरीश शाह ने बताया की दवा क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले 55 विशिष्ट दवा व्यवसायियों को सम्मानित किया गया। महामंत्री रिटेल अमित तिवारी एवं वरिष्ठ संयुक्त सचिव रिटेल आनंद पांडे ने बताया कि लखनऊ केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा मेडिसिन मार्केट में वर्षों से दवा ढुलाई करने वाले पल्लेदारों को सम्मानित किया गया। साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर सर्व समाज को यह संदेश दिया गया कि हमारे देश की शान इस तिरंगे झंडे के नीचे, हर कोई ऊंच-नीच छोटा बड़ा जाति धर्म से परे होकर एक सम्मानित और सशक्त भारतीय है, एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी साथ कंधे से कंधा मिलाकर ले चलने का प्रयास प्रशंसनीय रहा, सभी आए हुए अतिथियों और विशिष्ट अतिथियों का धन्यवाद एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश शाह ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम में प्रभारी रिटेल अमित अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष रिटेल हेमू अग्रवाल अनुभव रस्तोगी समस्त पदाधिकारी एवं व्यापारी’गण उपस्थित रहे !

Related Articles

Back to top button