Uncategorizedअपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूजमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

नर्सेज के गलत स्थानान्तरण निरस्त न किये तो नर्सेज भी आन्दोलन करेंगी : अशोक कुमार

लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग में कई जनपदों में सीएमओ द्वारा नर्सिंग संवर्ग का स्थानांतरण समूह ‘ ग ’मानकर कर दिया था, जबकि नर्सिंग संवर्ग समूह ‘ख’ के अन्तर्गत आते हैं,जब कुछ जनपदों में जानकारी मिली कि ये स्थानांतरण गलत तरीके से किया गया है तो कई जनपदों में सीएमओ द्वारा कैंसिल कर दिया गया परन्तु कई जनपदों में अभी तक स्थानान्तरण निरस्त नही किया गया है। महानिदेशक से भी मांग की, मगर निर्देश जारी नही हुये। समय रहते गलत स्थानान्तरण निरस्त किये जाये अन्यथा आन्दोलनात्मक कार्यवाही को बाध्य होगा नर्सिंग एसोसिएशन । यह चेतावनी राजकीय नर्सेज संघ उप्र के महामंत्री अशोक कुमार ने शनिवार को दी।

कई जनपदों में अभी तक सीएमओ द्वारा स्थानांतरण निरस्त नहीं किया गया

अशोक कुमार का कहना है कि स्वास्थ्य महानिदेशक को 2 जुलाई को ही प्रत्र द्वारा अवगत कराया गया, परन्तु कोई भी निर्देश जारी ना होने के कारण कई जनपदों में अभी तक सीएमओ द्वारा स्थानांतरण निरस्त नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रयागराज, अमेठी, आजमगढ़, कौशांबी, कासगंज, गाजीपुर, गाजियाबाद इत्यादि जनपदों में स्थानांतरण निरस्त नहीं किया गया। जिसकी वजह से सूची में शामिल नर्सेज को काफी दिक्कत हो रही है और आमजन को भी नर्सिंग सेवाओं से वंचित होना पढ रहा है। महामंत्री ने कहा, महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य को पुन: निवेदन किया गया है परन्तु कार्यवाही नहीं हुई तो अतिशीघ्र बाध्य होकर किसी भी समय आन्दोलनात्मक कार्यवाही हेतु बाध्य होना पड सकता है। उन्होंने बताया कि अम्बेडकर नगर, उन्नाव, हमीरपुर, बलिया कानपुर देहात ने अपने स्तर से आदेश निरस्त कर दिया। हरदोई में मां उच्च न्यायालय के आदेश पर स्थगित किया गया वो भी केवल 3 लोगों का बाकी लोगों का हरदोई में स्थगित नहीं किया गया।

Related Articles

Back to top button