Uncategorized

अब ट्रेनों में चाय पर नहीं लगेगा 50 रुपये का सर्विस चार्ज, आलोचना के बाद रेलवे ने लिया फैसला

लखनऊ । अब ट्रेनों में यात्रियों को अपनी टिकट के अलावा चाय पर लगने वाला 50 रुपए का सर्विस चार्ज नहीं देना होगा. आपको बता दें कि राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, वंदे भारत और तेजस एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनों में अब 20 रुपये की चाय 70 रुपये में नहीं मिलेगी. यानी 50 रुपए का सर्विस चार्ज नहीं लगेगा.

मालूम हो कि इन ट्रेनों में यात्रियों को खाने पीने का सामान टिकट बुक कराते समय ही खरीदना पड़ता है. जो यात्री ऐसा नहीं करते हैं. ट्रेन में खाने पीने का सामान खरीदते हैं, उन्हें हर सामान पर 50 रुपये का सर्विस चार्ज देना पड़ता था. ऐसे में 20 रुपये की चाय 70 रुपये में मिलती थी. अब रेलवे ने सर्विस चार्ज खत्म कर दिया है. सिर्फ चाय को छोड़कर अन्य सामानों के दाम 50 रुपए बढ़ा दिए गए हैं. हाल ही में ऐसे बिल वायरल हुए थे, जिनमें 20 रुपये की चाय पर 50 रुपये सर्विस चार्ज जोड़ा गया था. इसके बाद रेलवे की जमकर आलोचना हुई थी. 

Related Articles

Back to top button