राजा रघुवंशी हत्याकांड: पत्नी सोनम समेत पांच आरोपियों पर आरोप तय
शिलांग, 29 अक्टूबर 2025।
मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले की एक स्थानीय अदालत ने मंगलवार को बहुचर्चित राजा रघुवंशी मर्डर केस में पांच आरोपियों पर आरोप तय कर दिए। अदालत ने राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी सहित राज कुशवाहा, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को हत्या और साजिश रचने का दोषी मानते हुए उनके खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा चलाने का आदेश दिया है।
अदालत ने इन सभी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) (हत्या), 238(a) (सबूत मिटाना) और 61(2) (आपराधिक साजिश) के तहत आरोप तय किए हैं। सभी आरोपियों ने अदालत में खुद को निर्दोष बताया और आरोपों से इनकार किया है।
इस मामले में अभियोजन पक्ष का कहना है कि राजा रघुवंशी की हत्या एक पूर्व नियोजित साजिश के तहत की गई थी। जांच एजेंसियों के अनुसार, राजा की पत्नी सोनम ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से कई अहम सबूत बरामद किए थे, जिनमें डिजिटल रिकॉर्ड और संदिग्ध वस्तुएं शामिल हैं।
अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 15 नवंबर 2025 निर्धारित की है, जिसमें गवाहों के बयान दर्ज किए जाएंगे। यह मामला राज्य में काफी चर्चा में है, क्योंकि राजा रघुवंशी स्थानीय स्तर पर एक प्रमुख व्यवसायी और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते थे।

