Uncategorizedउत्तर प्रदेशटॉप न्यूजमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

जबतक मुख्यमंत्री योगी को रिपोर्ट न सौपी जाये,तबतक चिकित्सकों व कर्मचारियों को स्थानान्तरित न किया जाये : वीपी मिश्र

लखनऊ। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सक व समूह ग के तबादलों में हुई गड़बड़ी के मामले में इंडियन पब्लिक सर्विस इम्पलाइज फेडरेशन (इप्सेफ)ने भी प्रदेश सरकार से जबाब मांगा है। इप्सेफ ने कहा कि गड़बड़ियों की पुष्टि डिप्टी सीएम व स्वास्थ मंत्री बृजेश पाठक ने स्वयं की है और प्रकरण को मुख्यमंत्री के पाले में भेज दिया है। इप्सेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्र ने जबतक मुख्यमंत्री योगी द्वारा मांगी गई रिपोर्ट न सौपी जाये,तबतक चिकित्सकों व कर्मचारियों को स्थानान्तरित न किया जाये, साथ ही स्थानान्तरण नीति के विरूद्ध होने वाले तबादलों को निरस्त करते हुए, महंगाई भत्ते की किस्त का भुगतान किया जाये।

कर्मचारी जबरन कार्यमुक्त किये जा रहे है
इण्डियन पब्लिक सर्विस इम्पलाइज फेडरेशन (इप्सेफ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्र ने कहा, नीति के विपरीत होने वाले समूह ग के व डाक्टरो के हुये ट्रांसफर को लेकर संयुक्त राज्य कर्मचारी परिषद न उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को दो बार ज्ञापन दिये गये थे । बृजेश पाठक ने स्वास्थ्य महानिदेशक को निर्देश दिये गये थे कि अनियमित स्थानान्तरण को निरस्त करें। बावजूद महानिदेशक द्वारा सभी मामले शासन को भेज दिये गये हैं। जिसपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी जिसपर दो दिन मे मुख्यमंत्री जी ने रिपोर्ट मांगी थी परन्तु कमेटी ने भी संभवत: अभी तक रिपोर्ट नही दी है जानकारी में आया है कि विभागीय अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों कों कार्यमुक्त किया जा रहा है और मकान खाली करने को कहा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button