Uncategorizedउत्तर प्रदेशटॉप न्यूजदेशमनोरंजनलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

लोहिया में बनेंगे पीडियाट्रिक्स विशेषज्ञ ,एमडी व एमएस में मिली 7 सीटें

लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में पीडियाट्रिक्स में एमडी व एमएस बनेंगे। इनकी संख्या कुल सात होगी। यह मान्यता राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग ने दी है, वर्ष 2022-23 में बढ़ी हुई 7 सीटों पर प्रवेश मिलेगा।

संस्थान के मीडिया प्रवक्ता डॉ.एपी जैन ने बताया कि एनएमसी ने शैक्षणिक सत्र वर्ष 2022-23 में, लोहिया संस्थान ने पीडियाट्रिक्स (बाल-रोग) विशेषज्ञता में पहली बार में ही 07 स्नातकोत्तर (एम०डी०) सीटों की स्वीकृति प्राप्त कर प्रदेश के विकासशील चिकित्सा शिक्षा प्रशिक्षण को गौरवान्वित किया है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष 2021-22 में संस्थान ने राज्य की कुल नई पीजी सीटों की वृद्धि में से एक तिहाई योगदान देने में प्रमुख भूमिका निभाई थी। संस्थान निदेशक प्रो. (डॉ) सोनिया नित्यानंद ने बताया कि स्नातकोत्तर सीटें बढ़ने से शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ेगी और रेजिडेंट डॉक्टरों के शामिल होने से मरीजों को इलाज की सुविधा भी बढ़ेगी।

Related Articles

Back to top button