Uncategorizedअपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूजमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

आईएएस, पीसीएस की परीक्षा में हिंदी-अंग्रेजी का विकल्प, नर्सेज की परीक्षा केवल अंग्रेजी 

परीक्षा निरस्त कर दोबारा परीक्षा कराने की मांग 

लखनऊ ! संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में नर्सेज के तैनाती के परीक्षा प्रश्न पत्र केवल अंग्रेजी में होने पर प्रदेश के अभ्यर्थियों ने रोष जताया है। कई अभ्यर्थियों ने यह तथ्य  चिकित्सा शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाने के पत्र लिखेगा।  अभ्यर्थी सीमा कहती है कि आईएएस, पीसीएस की परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी दोनों भाषा में होती है जिससे प्रदेश के हिंदी भाषी क्षेत्र के अभ्यर्थियों को सहूलियत मिलती है लेकिन संस्थान ने केवल अंग्रेजी में प्रश्न पत्र दिया जिसके कारण कई प्रश्न समक्ष में ही नहीं आया जिसके कारण कई प्रदेश के अभ्यर्थी मेरिट में स्थान हासिल नहीं कर पाए। अभ्यर्थियों ने परीक्षा निरस्त कर दोबारा दोनों विकल्प के साथ परीक्षा कराने की मांग की है। इसी तरह अभ्यर्थी राजेश कहते है यह हिंदी भाषा उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थियों को नियुक्ति से बाहर करने की साजिश है। मुख्यमंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री से अपील किया है कि एनएचएम की तरह संस्थान में काम कर रहे है आउट सोर्स कर्मचारियों को हर साल पांच अंक देने का भी प्रावधान किया जाए। 

Related Articles

Back to top button