Uncategorizedउत्तर प्रदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलस्पोर्ट्सस्वास्थ्य

सड़क पर लगेगी मस्ती की पाठशाला

लखनऊ । प्रत्येक माह के दूसरे व चौथे रविवार को सुबह मस्ती की पाठशाला लगेगी। जहां खेल-कूद के साथ ही योगा, जुम्बा-एरोबिक डांस, साइकिलिंग और नुक्कड़ नाटक सरीखे ढेरों आयोजन होंगे। शहरवासियों को यहां एक ही जगह पर इन अलग-अलग रोचक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के निर्देश पर प्राधिकरण द्वारा अगले महीने से इस ‘राहगीरी कार्यक्रम’ का शुभारंभ किया जाएगा।

प्रत्येक माह के दूसरे व चौथे रविवार को समतामूलक चौक से प्रतीक स्थल के बीच सड़क पर होगा मनोरंजन का उत्सव

एडीए उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि जनता से सामंजस्य स्थापित करने के उद्देश्य से शहर में ‘राहगीरी कार्यक्रम’ की शुरूआत दोबारा की जा रही है। इसके अंतर्गत प्रत्येक माह के दूसरे व चौथे रविवार को सुबह 6 बजे से समतामूलक चौक से प्रतीक स्थल के मध्य सड़क पर राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें नेट क्रिकेट, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, साइकिलिंग, स्केटिंग, बोर्ड पेटिंग, योगा, जुम्बा/एरोबिक डांस और नुक्कड़ नाटक समेत कई तरह की मनोरंजक गतिविधियां होंगी। यह आयोजन हर आयु वर्ग के लोगों के लिए खास होगा और इसमें कुछ नया करने और सीखने के लिए अलग-अलग चीजें होंगी। उपाध्यक्ष ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से आम जनता के लिए समर्पित होगा और इसमें किसी भी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगेगा। अधिशासी अभियंता कमलजीत सिंह ने बताया कि राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन एजेंसी के माध्यम से कराया जाएगा, जिसके लिए जल्द ही निविदा आमंत्रित की जाएगी। कार्यक्रम में किसी भी तरह का व्यवधान न उत्पन्न हो, इसके लिए यातायात नियंत्रण व ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाएगी। इसके अलावा कार्यक्रम के संचालन में लगने वाले एजेंसी के कर्मचारी निर्धारित ड्रेस पहनेंगे और उनके द्वारा लोगों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाएगा।

Related Articles

Back to top button