Uncategorized

सेवानिवृत्त शिक्षक मार्गदर्शक और केजीएमयू की धरोहर हैं: ले.ज.डॉ.विपिन पुरी


सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह संपन्न


लखनऊ। केजीएमयू के सेवानिवृत्त शिक्षक, हम स•ाी के मार्ग दर्शक हैं और केजीएमयू की धरोहर हैं। चिकित्सकीय व शैक्षिक अनु•ाव में अधिक हैं, हमारी हर समस्या के समाधान में सहयोगी व प्रेरणा स्त्रोत बनते हैं। यह बात शनिवार को केजीएमयू कुलपति ले.ज.डॉ.विपिन पुरी ने, सेवानिवृत्त शिक्षकों के समक्ष, सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह में, स्वागत करते हुए कही।  

केजीएमयू के ब्राउन हाल में टीचर एसोसिएशन द्वारा आयोजित सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त हो चुके, डॉ.एम के मित्रा, डॉ.टीसी गोयल, डॉ.एस डी पाण्डेय, डॉ.शाही व डॉ.इंदु आदि समेत तमाम पुराने शिक्षकों को सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षकों ने अपने अनु•ाव साझा करते हुए, संस्थान की यादे दोहराई साथ ही संस्थान व युवा शिक्षकों को सहयोग करने का विश्वास दिलाया। साथ ही उन्होंने युवा शिक्षकों व चिकित्सकों से पूरी ऊर्जा के साथ, गरीब और जरूरतमंद मरीजों के हित मे काम करने की अपील भी की। कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ.केके सिंह व कोषाध्यक्ष डॉ.भास्कर अग्रवाल ने किया। पूर्व अध्यक्ष डॉ.नीरा कोहली व डॉ.मनोज कुमार भी सहयोग में मौजूद रहें। 

Related Articles

Back to top button