Uncategorizedउत्तर प्रदेशटॉप न्यूजलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

प्रांरभिक चरण में कैंसर रोगियों की जांच के लिए में घूमेगी लोहिया संस्थान की मोबाइल वैन

लखनऊ। उपमुख्यमंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रारंभिक चरण में कैंसर रोगियों की पहचान और जागरूकता बढ़ाने के लिए पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन द्वारा डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के साथ किये गये समझौते की सराहना की। उन्होंने मोबाइल वैन के लिए 3.5 करोड़ धन मुहैया कराने के लिए पॉवर फाइनेंस कॉपोर्रेशन के अधिकारियों को धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र में अन्य जरूरतों के लिए भी उनसे सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने पुर्ननिर्मित आर्थोपैडिक इमरजेंसी बिल्डिंग व भर्ती मरीजों को एक-दूसरे विभाग में रेफर करने के लिए मोबाइल एप का लोकार्पण किया।

निजी संस्थानों को अस्पताल जरूरतों में सहयोग करना चाहिये : बृजेश पाठक

ब्रजेश पाठक ने चिकित्सकों से कहा कि अपने मरीजों के प्रति पूरी तरह से संवेदनशील होना चाहिए। किसी भी मरीज को अस्पताल में इलाज के लिए दिक्कत नही होनी चाहिये। उन्होंने कैंसर और टीबी मुक्त देश बनाने के लिए सभी को एकजुट होने को कहा। कार्यक्रम में राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने भी डॉक्टरों से मरीजों की करुणा के साथ सेवा करने की अपील की। संस्थान निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद ने कहा कि इस कैंसर जागरूकता मोबाइल वैन पूरे प्रदेश में जाएगी और कैंसर की जांच और इलाज के लिए जागरुक करेगी। इस वैन में कई आधुनिक मशीन लगी हुई हैं। इन मशीनों से कैंसर की जांच होंगी। पॉवर फाइनेंस कॉपोर्रेशन के प्रबंध निदेशक रविंदर सिंह ढिल्लो ने बताया कि उपमुख्यमंत्री के आश्वासन व निदेशक के प्रयासों की वजह से सीएसआर फंड के तहत वैन के लिए रकम जारी की गई है।

Related Articles

Back to top button