Uncategorizedउत्तर प्रदेशटॉप न्यूजमनोरंजनलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

राजभवन में किशोरियों के लिए एचपीवी वैक्सीनेशन 7 मार्च को निःशुल्क

महिला दिवस पर लोहिया संस्थान में स्वास्थ्य जागरूकता के तीन दिवसीय कार्यक्र

लखनऊ। राज्यपाल उप्र आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से महिला दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम संचालित होंगे। एक दिन पूर्व 7 मार्च को राजभवन उप्र परिसर में हृयुमन पैपिलोमा वायरस का टीकाकरण व सर्वांइकल कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा। एचपीवी वैक्सीनेशन 9 से 18 वर्ष की आयु की 200 लड़कियों को निशुल्क लगाया जायेगा, साथ ही कैंसर जैसी बीमारी को लेकर जागरूकता भी दी जायेगी। दूसरे व तीसरे दिन लोहिया संस्थान अपने परिसर में कार्यक्रम आयोजित करेगा।

महिला दिवस की थीम, ‘पूर्वाग्रह को तोड़ना

गोमतीनगर स्थित डॉ.राम मनोहर लोहिया संस्थान की मीडिया प्रवक्ता निमिषा सोनकर ने बताया कि 8 मार्च को मनाए जाने वाले महिला दिवस की थीम, ‘पूर्वाग्रह को तोड़ना ’ है। तीन दिवसीय श्रंखलाबृद्ध कार्यक्रम में एक दिन पूर्व 7 मार्च सोमवार को राजभवन में लोहिया संस्थान के तत्वावधान में निशुल्क वेक्सीनेशन व सर्वाइकल कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा। दूसरे दिन संस्थान में निदेशक डॉ.सोनिया नित्यानंद, जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना करेगीं। साथ ही एमबीबीएस छात्रों व नर्सिंग संवर्ग के लिए पोस्टर व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित होंगी। इसके अलावा तीसरे दिन 9 मार्च को संस्थान की ईकाई राम प्रकाश गुप्ता मातृ एवं शिशु रेफरल चिकित्सालय में सुबह 9 बजे से निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा। साथ ही विशेषज्ञों द्वारा आने वाली महिलाओं को महिला स्वास्थ्य में गर्भनिरोधक और मासिक धर्म में स्वक्ष्ता की भूमिका के प्रति जागरूक किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button