उत्तर प्रदेशराजनीतिलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

विकलांगों सुविधाओं  में  कटौती जारी …

आज पूरा विश्व – ‘विश्व विकलांग दिवस’ के रूप में मनाता है, किन्तु भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से विकलांगों के हितार्थ दी जाने वाली सुविधाओं  में  कटौती बदस्तूर जारी है, जिसको लेकर उत्तर प्रदेश व देश के विकलांगों के अन्दर रोष व गुस्सा है। उत्तर प्रदेश के 68 लाख विकलांगों के गुस्से व रोष से सरकार को अवगत कराने हेतु उ0प्र0 कांग्रेस विकलांग प्रकोष्ठ ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एकत्र होकर बैठक की, उसके उपरान्त गाँधी प्रतिमा- जी.पी.ओ. पार्क तक पैदल मार्च करते हुए काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराना चाहते थे। किन्तु जैसे ही विकलांगों का जत्था प्रदेश अध्यक्ष मनीष प्रसाद के नेतृत्व में उ0प्र0 कांग्रेस कार्यालय के गेट तक पहुंचता- उसके पूर्व ही सैकड़ों पुलिसकर्मियों के द्वारा गेट को बन्द कर दिया गया और एक ऐसा माहौल तैयार हो गया कि जैसे आज की वर्तमान सरकार के समक्ष लोकतांत्रिक तरीके से अपनी आवाज उठाना बहुत बड़ा गुनाह हो गया हो।

हमें शांतिपूर्वक पैदल मार्च कर गांधी प्रतिमा तक जाने की अनुमति प्रदान करें

विकलांग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों से निवेदन किया कि हम लोग गांधीवादी विचारधारा के लोग हैं- अहिंसा पर भरोसा करते हैं और लोकतंात्रिक परम्पराओं का पालन करते हैं। हमें शांतिपूर्वक पैदल मार्च कर गांधी प्रतिमा तक जाने की अनुमति प्रदान करें, किन्तु प्रशासन को न तो मानना था और न ही माने। जिसके पश्चात गेट पर ही सभी विकलांग साथी धरने पर बैठ गये। धरने को सम्बोधित करते हुए संगठन प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार के द्वारा की जाने वाली इस नाइंसाफी के खिलाफ जमकर जिला प्रशासन व सरकार के विरोध में ‘‘योगी-मोदी- शर्म करो- दिव्यांगजन अधिनियम लागू करो- योगी तुम एक काम करो- चूड़ी पहनो- मांग भरो’’ नारे लगाकर कार्यकर्ताओं में उत्साह भरा व देश व प्रदेश की सरकारों के द्वारा विकलांगों के हितार्थ चलाये जा रहे कार्यक्रमों में कटौती का भी जिक्र किया।

मुख्यमंत्री आवास को घेरने का ऐलान

उ0प्र0 कांग्रेस विकलांग प्रकोष्ठ ने 20 दिसम्बर 2021 को मुख्यमंत्री आवास को घेरने का ऐलान किया।
धरने के एजेण्डे में …
1. दिव्यांग जन अधिनियम 2016 का पूर्णतः पालन सुनिश्चित करें।
2. विकलांगों को समस्त सरकारी योजनाओं में लाभ दिलाना सुनिश्चित करें (आवास, शौचालय, राशन कार्ड आदि)
3. विकलांग पेंशन कम से कम 3000 रुपये प्रतिमाह हो।
4. सभी विभागों में दिव्यांग जन अधिनियम 2016 में मिले 5 प्रतिशत आरक्षण का बैकलॉग पूरा किया जाय।
5. स्वरोजगार हेतु विकलांगों को ब्याजमुक्त एक लाख रुपये का ़ऋण दिया जाय।
आज के इस धरने सुरेश ब्योना, मोहित सविता, अरुण तिवारी, राज कुमार राजभर, राजेश वर्मा, राजकुमार यादव, गिरीश धीर, धर्मवीर, मधु किन्नर, रेखा, धानू सुनीता, तमन्ना, संगीता सहित लगभग 200 विकलांग कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।

Related Articles

Back to top button