1142 अपराधी भाग्य अजमा रहें हैं इस विधानसभा चुनाव में
बलात्कार व हत्या आरोपित भी हैं प्रत्याशी
लखनऊ। उप्र विधानसभा चुनाव लड़ने वालों में अपराधी प्रत्याशियों की भरमार है। यह संख्या पूर्व में 2017 में संपन्न चुनाव से भी ज्यादा है। वर्तमान में हो रहें विधानसभा 2022 के चुनाव में 4406 उम्मीदवारों में 1142 प्रत्याशी अपराधी हैं। जिन्होंने अपने अपराध नामांकन पत्र में घोषित किये हैं। चुनाव लड़ने वालों में 1209 प्रत्याशी राष्ट्रीय पार्टी से , 921 क्षेत्रीय पार्टियों से , 1266 गैर मान्यता प्राप्त दलों से और 1010 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। हलांकि 36 उम्मीदवारों का शपथपत्र स्पष्ट ना होने के कारण उनका विष्लेषण नहीं किया जा सका। अर्थात कुल 4442 प्रत्याशी मैदान में हैं।
सबसे ज्यादा सपा के गंभीर अपराधी
उप्र इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म के प्रो.त्रिलोचन शास्त्री ने बताया कि प्राप्त आंकड़ों में 4406 में से 1142 (26 %) उम्मीदवार अपराधी हैं। जबकि वर्ष 2017 के चुनाव में 4823 में से 859 (18%) उम्मीदवार ही अपराधी थे। इनमें से 889(20%) उम्मीदवार गंभीर धाराओं में आपराधी हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव लड़ने वाले अपराधी उम्मीदवारों की बात करें तो सबसे ज्यादा सपा के 347 में से 224 (65 %) है जिनमें 163 गंभीर अपराधी हैं, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 19 में से सभी 11 (58 %) गंभीर अपराधी, आरएलडी के 33 में से 19 (58 %) अपराधी और इनमें से 17 गंभीर अपराधी हैं, बीजेपी के 374 में से 169 (45 %) अपराधी हैं और इनमें से 131 गंभीर अपराधी हैं, काग्रेस के 397 में से 160 (40 % ) अपराधी उम्मीदवार और इनमें से 108 गंभीर अपराधी , बसपा के 399 में से 153 (38 %)अपराधी हैं और इनमें से 109 गंभीर अपराधी हैं, अपना दल (सोने लाल ) के 17 में से 4 गंभीर अपराधी समेत कुल 6 (35%) और आप पार्टी के 345 में से 50 बड़े अपराधी समेत कुल 62 (18 % ) उम्मीदवार हैं। संयोजक संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि अपराधी उम्मीदवारों में 69 के ऊपर महिलाओं के ऊपर अत्याचार आदि के मामले दर्ज हैं, जिनमें से 10 के ऊपर बलात्कार (आईपीसी-376) के मामला दर्ज है। इसके अलावा 37 उम्मीदवार हत्याआरोपी हैं। वही 159 उम्मीदवारों पर हत्या का प्रयास का मामला दर्ज है। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों के अपराधिक रिकार्ड को देखते हुए प्रदेश के 403 में से 226 (56 %) निर्वाचन क्षेत्र संवेदनशील है, जहाँ 3 या उससे अधिक अपराधी उम्मीदवार किस्मत अजमा रहें हैं।
करोड़पति उम्मीदवारों की भरमार
विधानसभा चुनाव 2022 में 1733(39 %) करोड़पति उम्मीदवार है। जबकि 2017 में 1457 (30%) उम्मीदवार करोड़पति थे।
आरएलडी के 33 में से 31 (94%) बीजेपी के 374 में से 335 (90 %), सपा के 302 (87 %), बसपा के 315 (79 %), अपना दल (सोनेलाल ) के 12(71%), सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 13 (68%) कांग्रेस के 198 (50 %), और आप पार्टी के 112 (33 %) प्रत्याशी करोड़पति हैं। सबसे ज्यादा धनवान 296 करोड़ के मालिकरामपुर जनपद के कांग्रेस के नवाब काजिम अली खान हैं । दूसरे स्थान पर आजमगढ़ शाह आलम(गुड्डू जमाली) और तीसरे स्थान पर सपा के बरेली कैंट प्रत्याशी सुप्रिया है, जिनकी संपत्ति 157 करोड़ है।